नप : मुख्य पार्षद पद के लिए सिर्फ दो उम्मीदवारों ने ही दाखिल किया पर्चा
Advertisement
तारकेश्वर नाथ फिर बने मुख्य पार्षद
नप : मुख्य पार्षद पद के लिए सिर्फ दो उम्मीदवारों ने ही दाखिल किया पर्चा दोपहर 12 बजे तक पार्षदों को सभा कक्ष में दी गयी प्रवेश की अनुमति समस्तीपुर :नगर परिषद समस्तीपुर के मुख्य पार्षद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा. उन्होंने […]
दोपहर 12 बजे तक पार्षदों को सभा कक्ष में दी गयी प्रवेश की अनुमति
समस्तीपुर :नगर परिषद समस्तीपुर के मुख्य पार्षद के लिए मंगलवार को हुए चुनाव में तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा. उन्होंने 15 पार्षदों के समर्थन से वार्ड 19 के पार्षद विनोद कुमार गुप्ता को पराजित किया. चुनाव में विनोद कुमार गुप्ता को मात्र 13 मत प्राप्त हुए. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच समाहरणालय के सभा कक्ष में हुए मतदान और मतगणना के दौरान दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच काफी गहमागहमी रही. समर्थक मतदान स्थल के बाहर पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान मुस्तैदी से जमे रहे.
चुनाव अधिकारी की ओर से दोपहर 12 बजे तक पार्षदों को सभा कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गयी. इसके बाद नामजदगी पर्चा भरने तथा नाम वापसी के लिए 12.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. जहां सिर्फ दो उम्मीदवारों ने ही पर्चा दाखिल किया, जिसके बाद निर्वाचन सह अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने मतदान कराने का निर्णय किया. सर्वप्रथम पार्षदों को बैलेट पेपर उपलब्ध कराया गया. बैलेट पेपर पर हुए मतदान के कारण मत देने वाले पार्षदों की गोपनीयता बनी रही.
दोपहर करीब सवा एक बजे तारकेश्वर नाथ गुप्ता की जीत की खबर आते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा लगातार नारेबाजी की जाने लगी. इस दौरान समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व अबीर-गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. मतदान करने को लेकर सभी पार्षद काफी उत्साहित रहे तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पार्षद संतुष्ट दिखे. वहीं, वार्ड 22 की पार्षद मोनिका देवी चुनाव में अस्वस्थ्य होने के कारण भाग नहीं ले सकी.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुआ मतदान: मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए समाहरणालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पूरे परिसर के अंदर व बाहर पुलिस फोर्स सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियो को तैनात किया गया था. वहीं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी. किसी भी बाहरी व्यक्ति के जाने की अनुमति समाहरणालय के सभा कक्ष नहीं थी. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में वरीय उप समाहर्ता विनय कुमार राय नियुक्त किए गए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement