आपसी रंजिश में घर पर चढ़ की फायरिंग, महिला जख्मी

वारदात : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम में हुई घटना... समस्तीपुर :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम में मंगलवार की रात कुछ लोगों ने सन्नी सिंह के घर पर चढ़कर फायरिंग की़ इस घटना में सन्नी सिंह की पत्नी श्रुति सिंह की हथेली में गोली लग गयी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए शहर के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2019 1:32 AM

वारदात : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम में हुई घटना

समस्तीपुर :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम में मंगलवार की रात कुछ लोगों ने सन्नी सिंह के घर पर चढ़कर फायरिंग की़ इस घटना में सन्नी सिंह की पत्नी श्रुति सिंह की हथेली में गोली लग गयी. जिसे परिजनों ने इलाज के लिए शहर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है़ घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
घटना को लेकर जख्मी महिला ने पुलिस को लिखित आवेदन भी दिया है़ जिसमें अपने ही दो पट्टीदार चौधरी अभय शंकर सिंह उर्फ चंदन सिंह एवं ठाकुर विक्रम सिंह उर्फ मिठू सिंह सहित चार अज्ञात युवकों को आरोपित किया है़ जख्मी महिला ने घटना को लेकर बताया है कि मंगलवार की रात करीब ग्यारह बजे वह अपने घर में सोने के लिए चली गयी थी.
इसी दौरान कोई उसके मेन गेट को ठकठकाया. जब वह गेट पर पहुंची, तो उसे लगा कि कोई पड़ोसी खड़ा है. इस कारण उसने गेट खोल दी. गेट खुलते ही हाथों में पिस्टल लिए दोनों आरोपित के साथ पहुंचे आधा दर्जन युवक उसके पति सन्नी को खोजने लगे. उसने जब पति के घर में नहीं रहने की बात कहकर उनका विरोध किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी. अपने आप को बचाने के दौरान उसके दाहिने हथेली में एक गोली लग गयी. इसके बावजूद उसने गेट बंद कर किसी तरह अपनी जान बचा ली.
जख्मी महिला के अनुसार घटना के दौरान आरोपी ने करीब पांच राउंड फायरिंग की. लोगों की भीड़ जुटते ही सभी भाग खड़े हुए. जख्मी महिला ने घटना का कारण पूर्व से चला आ रहा भूमि विवाद बतायी है़ बता दें कि सन्नी सिंह पर पूर्व में भी कई बार जानलेवा हमला हो चुका है़ एक घटना में उसके शरीर में गोली भी लग गयी थी, जो आज भी उसके शरीर में ही फंसी है. करीब तीन वर्ष पूर्व भी बीएसएनएल टावर पर उसको खोजने आये अपराधियों ने उसके चाचा गब्बर सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया था.