हटाये गये पटोरी व मथुरापुर के थानाध्यक्ष
समस्तीपुर : पुलिस मुख्यालय के आदेश पर समस्तीपुर में भी दागी थानाध्यक्षों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले फेज में जिले के दो थानाध्यक्षों को हटाया गया है. जिसमें पटोरी के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक गगन कुमार सुधाकर एवं मथुरापुर ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत टुड्डू शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने […]
समस्तीपुर : पुलिस मुख्यालय के आदेश पर समस्तीपुर में भी दागी थानाध्यक्षों को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले फेज में जिले के दो थानाध्यक्षों को हटाया गया है. जिसमें पटोरी के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक गगन कुमार सुधाकर एवं मथुरापुर ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत टुड्डू शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने पटोरी थानाध्यक्ष गगन कुमार सुधाकर के स्थान पर डीआईयू के प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार को पटोरी का नया थानाध्यक्ष बनाया है.
वहीं मुफस्सिल थाना में पदस्थापित जेएसआई संजय कुमार सिंह को मथुरापुर ओपी का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया है. पटोरी से हटाये गये पुलिस निरीक्षक श्री सुधाकर को डीआईयू शाखा में भेजा गया है. वहीं मथुरापुर से हटाये गये ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत टुड्डू को मुफस्सिल थाना का जेएसआई बनाया गया है.
जबकि एसआई हनुमान चौधरी को पुलिस लाइन से डीआईयू शाखा में भेजा गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गगन कुमार सुधाकर की सेवा अभिलेख में अबतक जहां 28 लघु सजा एवं सात वृहद सजा मिली है. वैसे बताया जाता है कि सर्विस लाइफ में अबतक उन्हें 39 पुरस्कार भी मिल चुका है.
बता दें कि मुख्यालय के निर्देशानुसार 15 अगस्त 2019 से स्वच्छ सेवा अभिलेख वाले पुलिस पदाधिकारियों को ही थानाध्यक्ष एवं अंचल निरीक्षक के पद पर पदस्थापित किया जाना है़ इसको लेकर जिले में स्वच्छ छवि वाले पुलिस पदाधिकारियों की खोज की जा रही है़ वैसे पदाधिकारी जिन्हें किसी न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध किया गया हो या किसी कांड के अनुसंधान के दौरान पुलिस द्वारा अभियुक्त ठहराया गया हो.
साथ ही महिलाओं से दुर्व्यवहार, भ्रष्टाचार एवं अभिरक्षा में हिंसा के मामलों में विभागीय कार्यवाही में दोषी पाये गये पदाधिकारी या विभागीय कार्यवाही लंबित रहने या उसके संचालन के उपरांत तीन या उससे अधिक वृहद सजा पाने वाले पदाधिकारी एवं शराब मामले में दोषी पाये गये पदाधिकारी अब थानाध्यक्ष व अंचल निरीक्षक नहीं बनेंगे.