शिकायत करने वाली महिला का हुक्का-पानी बंद
समस्तीपुर :पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध शिकायत करने की साहस करने वाली एक महिला पिछले 18 दिनों से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है़ इन 18 दिनों में स्थानीय थानाध्यक्ष से लेकर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों तक वह गुहार लगा चुकी है. लेकिन उसे न्याय दिलाने के बजाय पुलिस महकमे के कुछ अधिकारी मामले […]
समस्तीपुर :पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध शिकायत करने की साहस करने वाली एक महिला पिछले 18 दिनों से न्याय के लिए दर-दर भटक रही है़ इन 18 दिनों में स्थानीय थानाध्यक्ष से लेकर जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों तक वह गुहार लगा चुकी है. लेकिन उसे न्याय दिलाने के बजाय पुलिस महकमे के कुछ अधिकारी मामले को रफादफा कराने में भीड़े हुए हैं.
पीड़िता की मानें तो घटना के बाद से लगातार उसपर दबाव बनाया जा रहा है़ आरोपी जमादार के प्रभाव में आकर मकान मालिक ने उसपर मकान खाली करने का नोटिस तक दे दिया है़ गुरुवार को तो उसका हुक्का-पानी भी बंद कर दिया गया. उसके घर का पानी व बिजली काट दी गयी है़ पीड़ित महिला ने जब गुरुवार को एक बार फिर इसकी शिकायत एसपी से की तो मकान मालिक ने उसे घर में प्रवेश तक नहीं करने दिया़ समाचार प्रेषण तक इसकी शिकायत लेकर वह स्थानीय थाने पर बैठी थी.