समस्तीपुर :मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा पेट्रोल पंप के समीप समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर शुक्रवार की शाम ट्रक से कुचल कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत निवासी माणिकलाल शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार शर्मा के रूप में की गई है. घटना को लेकर बताया जाता है कि सूरज किसी काम से अपनी बाइक से समस्तीपुर की ओर आ रहा था.
इसी दौरान मोरदिवा पम्प के पास सामने से आ रही ट्रक से उसे ठोकर लग गयी. जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने समस्तीपुर-रोसडा पथ को घटनास्थल के पास जाम कर दिया. आक्रोशित लोग ट्रक चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. जाम से सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी.
बाद में सूचना पर पहुंचे स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समझा-बुझाकर जाम को समाप्त करवाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है साथ ही दुर्घटना ग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है.