समस्तीपुर सहित क्षेत्र के 17 रेल थानाें में मैनेजर तैनात
समस्तीपुर :रेल थाना में अब साफ-सफाई की व्यवस्था हो चाहे रख-रखाव या बंद पड़े दूरभाष की समस्या सभी चीजों पर मैनेजर की निगरानी रहेगी. थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी के सिर पर से जिम्मेवारी हटा कर मैनेजर को इन सभी कार्यों को निष्पादन करने की जवाबदेही दी गई है. रेल परिक्षेत्र के समस्तीपुर रेल थाना सहित […]
समस्तीपुर :रेल थाना में अब साफ-सफाई की व्यवस्था हो चाहे रख-रखाव या बंद पड़े दूरभाष की समस्या सभी चीजों पर मैनेजर की निगरानी रहेगी. थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी के सिर पर से जिम्मेवारी हटा कर मैनेजर को इन सभी कार्यों को निष्पादन करने की जवाबदेही दी गई है. रेल परिक्षेत्र के समस्तीपुर रेल थाना सहित 17 थाना में मैनेजर की तैनाती कर दी गई है.
इन मैनेजरों के उपर आगंतुक कक्षों के रख-रखाव, स्वागत, विद्युत, दूरभाष, कंप्यूटर, इंटरनेट, सीसीटीवी, वायरलेस, स्टेशनरी दैनिक उपयोगी वस्तुओं के क्रय व रख-रखाव की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जबावदेही होगी. साथ ही सभी वाहनों के इंजन व मरम्मत संबंधी कार्यों की सुचारू व्यवस्था करने की जवाबदेही दी गयी है. इसके अलावा पुलिस केंद्र, पेट्रोल पंप से समन्वय स्थापित कर कार्यों को सुचारु रुप से व्यवस्थित करना भी होगा.
हाजत में बंद कैदियों के भोजन व अन्य सामग्रियों की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी निभाएंगे. समस्तीपुर रेल थाना में रजनीश कुमार मुजफ्फरपुर में प्रियोद रंजन, दरभंगा में अंशु कुमारी, नरकटियागंज में सचिन कुमार, रक्सौल में राजीव रंजन, सुगौली में वीरेंद्र कुमार बैठा, सोनपुर में रंजीत कुमार, छपरा में घनश्याम सिंह मैनेजर के रूप में तैनाती की गई है.
इसी तरह सिवान रेल थाना में अश्वनी कुमार शर्मा, मोतिहारी में मुरारी कुमार, बेतिया पीपी में अरशद जमाल, हसनपुर पीपी में अरुण कुमार, छपरा कचहरी में मिथुन कुमार, पीपी हाजीपुर में उपेंद्र कुमार पासवान, सीतामढ़ी में विकास कुमार, रेल थाने में विनोद कुमार गुप्ता, रेल पीपी जयनगर में विजेंद्र कुमार मांझी की तैनाती की गयी है. इस बाबत रेल पुलिस अधीक्षक ने अधिसूचना जारी करते हुए इन्हें अपने जवाबदेही भी संभालने का निर्देश दिया है.