मैराथन दौड़ में हंगामा, कई प्रतिभागी हुए बेहोश, आयोजक मौके से फरार
लापरवाही : नरहन में आयोजित मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों ने गड़बड़ी का लगाया आरोप मुख्य बातें – प्रतिभागी रिले से पहले ही रनवे पर दौड़े मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही मौके पर मौजूद पुलिस विभूतिपुर :निजी संस्थानों की ओर से शनिवार को नरहन में आयोजित मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर जमकर […]
लापरवाही : नरहन में आयोजित मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों ने गड़बड़ी का लगाया आरोप
मुख्य बातें –
प्रतिभागी रिले से पहले ही रनवे पर दौड़े
मूकदर्शक बन तमाशा देखती रही मौके पर मौजूद पुलिस
विभूतिपुर :निजी संस्थानों की ओर से शनिवार को नरहन में आयोजित मैराथन दौड़ में प्रतिभागियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया. इस बवाल में आयोजक का स्टेज धराशायी हो गया. प्रतिभागी प्रदर्शन करने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रही. इस दौरान कई प्रतिभागी बेहोश होकर गिर गये.
जिन्हें मौजूद लोगों व पुलिस जवानों ने इलाज के लिए भेजा. प्रतिभागियों के उग्र रवैये को देखकर सहमे आयोजक मंडल के सदस्य मौके से भाग निकले. पुलिस बल की पहल से पुन: दो अक्तूबर को मैराथन कराये जाने के आश्वासन पर प्रतिभागी शांत हुए.
जानकारी के अनुसार कुछ निजी संस्थानों की ओर से शनिवार को विभूतिपुर के नरहन में ग्रीन मानसून मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसकी अधिकारिक दूरी गांव स्तर पर 5 किमी निधारित थी. जिसके लिए रनवे प्वाइंट खोदावन्दपुर ब्लॉक मैदान था. जबकि स्टॉप प्वाइंट जेपीएनएस उच्च विद्यालय नरहन निर्धारित किया गया. मेरा स्वच्छ गांव के लिए नरहन एपीएचसी से नरहन पुल तक साफ-सफाई अभियान लक्षित था.
मेरा हरा-भरा गांव के लिए नरहन हॉस्पिटल से खोदावन्दपुर ब्लॉक तक सड़क के दोनों तरफ व सरकारी संस्थान, मैदान, खाली जगहों पर पौधारोपण होना था. इसके लिए प्रतिभागियों से 100 रुपये निबंधन शुल्क लिये गये. मैराथन आरंभ होने से पूर्व ही कुव्यवस्था के कारण प्रतिभागी रिले से पहले ही रनवे पर दौड़ लगाने लगे. इससे अफरातफरी का माहौल बन गया.