मौर्या एक्सप्रेस का एसी खराब, यात्रियों का हंगामा

समस्तीपुर :स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार की दोपहर गोरखपुर से हटिया जाने वाली 15028 मौर्या एक्सप्रेस में एसी खराब होने के कारण यात्रियों ने हंगामा मचाया. यात्री एसी खराब होने के कारण काफी नराज थे. मिली जानकारी के अनुसार मौर्या एक्सप्रेस के एसी कोच में खराबी मुजफ्फरपुर से ही हुयी थी. जहां यात्रियों ने इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2019 1:29 AM

समस्तीपुर :स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर सोमवार की दोपहर गोरखपुर से हटिया जाने वाली 15028 मौर्या एक्सप्रेस में एसी खराब होने के कारण यात्रियों ने हंगामा मचाया. यात्री एसी खराब होने के कारण काफी नराज थे. मिली जानकारी के अनुसार मौर्या एक्सप्रेस के एसी कोच में खराबी मुजफ्फरपुर से ही हुयी थी.

जहां यात्रियों ने इसे ठीक करने की सूचना मुजफ्फरपुर को भेजी. हालांकि इसे दुरुस्त करने की जगह यात्रियों को आगे समस्तीपुर में एसी को ठीक करने की सांत्वना दी गयी. जिसके बाद ट्रेन जैसे ही समस्तीपुर जंक्शन पहुंची. यहां यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरु कर दिया. यात्री किसी भी हाल में बगैर खराब एसी के दुरुस्त किये इसे आगे रवाना नहीं करने पर अड़े हुये थे. इस बीच ट्रेन के ड्राइवर ने इसकी सूचना स्टेशन कंट्रोल रुम व स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार को दी.

जहां से अधिकारियों को इस बावत सूचना भेजी गयी. वहीं यात्रियों को बताया गया कि समस्तीपुर जंक्शन पर एसी दुरुस्त नहीं किया जा सकता है. मगर यात्री शांत नहीं हुये. शोर शराबा करते रहे. इस बीच आरपीएफ ने भी उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया. मगर मामला शांत नहीं हुआ. बाद में समस्तीपुर जंक्शन की ओर से लिखित रुप से आगे बरौनी में एसी दुरुस्त करने का आदेश दिया. तब जाकर ट्रेन को रवाना किया जा सका. इस बीच करीब 50 मिनट तक ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन पर रही रुकी रही.

Next Article

Exit mobile version