स्वतंत्रता दिवस पर सघन होगी रोड स्टेशन की सुरक्षा

हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेल थाना में 15 अगस्त व रक्षाबंधन को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने का निर्णय लिया गया. रात्रि गश्ती में विशेष चौकसी बरतने के साथ साथ संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. इसके लिए सभी कर्मियों ने सघन रूप से छापेमारी अभियान चलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2019 2:39 AM

हसनपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड रेल थाना में 15 अगस्त व रक्षाबंधन को लेकर सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने का निर्णय लिया गया.

रात्रि गश्ती में विशेष चौकसी बरतने के साथ साथ संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. इसके लिए सभी कर्मियों ने सघन रूप से छापेमारी अभियान चलाने का भी निर्णय लिया,खासकर शराब की तस्करी को रोकने के लिए भी विशेष चौकसी बरतने का निर्देश रेल थानाध्यक्ष ने दिया. धारा 370 हटने को लेकर रेलवे में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत जवानों को दी गयी.

मौके पर एसएस राजाराम पासवान, जीआरपी थानाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, एसआई कृष्णा प्रसाद, एएसआई जितेंद्र मंडल, अरुण कुमार, राजीव साह, धुरेन्द्र साह, राजकुमार उराव, बलराम सिंह, राजेश चौधरी, विपिन कुमार, मनोज कुमार सिंह, रामविलास प्रसाद, अरविंद कुमार, छोटेलाल कुमार, राजनीश कुमार, मनोज कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार वर्मा, राजदेव राय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version