10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक छीनने मामले में प्राथमिकी दर्ज, दो नामजद

कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के फुलहटा चोर में अपाचे सवार दो अपराधियों द्वारा बाइक छीन कर भागने के क्रम में बाइक एक्सीडेंट के उपरांत के चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा व दूसरा भागने में सफल रहा. मामले में मोरो थाना अंतर्गत माधोपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार साह दोनों अपराधियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी […]

कल्याणपुर : चकमेहसी थाना क्षेत्र के फुलहटा चोर में अपाचे सवार दो अपराधियों द्वारा बाइक छीन कर भागने के क्रम में बाइक एक्सीडेंट के उपरांत के चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा व दूसरा भागने में सफल रहा. मामले में मोरो थाना अंतर्गत माधोपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार साह दोनों अपराधियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

नामजद प्राथमिकी में दरभंगा जिला निवासी बिशनपुर थाना अंतर्गत पटोरी गांव निवासी सरयू चौधरी का पुत्र दिवाकर कुमार चौधरी व मुरारी कुमार चौधरी को आरोपित किया है. दिए गए आवेदन में बताया गया कि अपराधियों द्वारा बाइक छीनने के उपरांत गोली भी चलाई गयी, जिससे वह बच गया.

इस बाबत थानाध्यक्ष खुशबूद्दीन का बताना है कि आवेदन के आधार पर आरोपितों की तलाश की जा रही है. हालांकि एक आरोपी जिसे ग्रामीणों द्वारा बुरी तरह पीटा गया था. वह पुलिस अभिरक्षा में डीएमसीएच में इलाजरत है. जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

बता दें कि एक दिन पूर्व बाइक सवार अपराधियों द्वारा एक बाइक लूट कर भागने के क्रम में फुलहटा गांव के पास बाइक एक्सीडेंट हो जाने के बाद ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ा था. वह उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस क्रम में उसे पकड़कर दरभंगा जिले के माधोपुर गांव ग्रामीण ले गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दरभंगा की विसनपुर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई. पिटाई के कारण गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण उसे इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया जहां इलाज जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें