उत्तर बिहार में बन रही हल्की वर्षा की संभावना
आमतौर पर शुष्क रहेगा मौसम का मिजाज कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए जारी किये सुझाव समस्तीपुर :माॅनसूनी उतार-चढ़ाव के बीच बारिश की संभावना बन रही है. अगले दो-तीन दिनों में उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं-कहीं मध्यम वर्षा के संकेत मिल रहे हैं. डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित […]
आमतौर पर शुष्क रहेगा मौसम का मिजाज
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए जारी किये सुझाव
समस्तीपुर :माॅनसूनी उतार-चढ़ाव के बीच बारिश की संभावना बन रही है. अगले दो-तीन दिनों में उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की तो कहीं-कहीं मध्यम वर्षा के संकेत मिल रहे हैं. डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग का बताना है कि अगले 28 अगस्त तक उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, सारण एवं चंपारण जिलों में अगले 1-2 दिनों में गरज वाले बादल बनेंगे. इसके साथ ही, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है.
इस दौरान शेष जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. इसके बाद के पूर्वानुमानित अवधि में अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है. मौसम आमतौर पर शुष्क रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. औसतन 8 से 12 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पुरवा हवा चलने का अनुमान है.
मौसम के मिजाज को भांपते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने खरीफ प्याज की रोपाई करने का सुझाव दिया है. पंक्ति से पंक्ति की दूरी 15 सेमी पौध से पौध की दूरी 10 सेमी रखने को कहा है. हल्दी, अदरक, ओल और बरसाती सब्जियों में निकाई-गुड़ाई के लिए समय अनुकूल बताया है. मिर्च की नर्सरी गिराने का कार्य अविलंब संपन्न करने का सुझाव दिया है. टमाटर की नर्सरी उथली क्यारियों में पंक्तियों में ही गिराने की बात कही है. फूलगोभी की रोपाई करने का सुझाव किसानों को दिया गया है. अगात धान की फसल में तना छेदक कीट की निगरानी करें.
सितम्बर अरहर की बुआई के लिए खेत की तैयारी करें. किसान 25 अगस्त के बाद इसकी बुआई उंचास जमीन में कर सकते हैं. बताते चलें कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. यह सामान्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस उपर है.