सरायरंजन के युवक का अपहरण अपहर्ता ने चार लाख मांगी फिरौती
अपहर्ताओं ने युवक की पत्नी को फोन कर रुपये लेकर बुलाया एसपी के आदेश पर दर्ज हुई प्राथमिकी समस्तीपुर :जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा गांव के एक युवक का फिरौती के लिये अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में एसपी के आदेश पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की […]
अपहर्ताओं ने युवक की पत्नी को फोन कर रुपये लेकर बुलाया
एसपी के आदेश पर दर्ज हुई प्राथमिकी
समस्तीपुर :जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा गांव के एक युवक का फिरौती के लिये अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में एसपी के आदेश पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में जितवारपुर कुम्हिरा निवासी बालेश्वर दास ने कहा है कि 16 अगस्त को उसका पुत्र अरुण कुमार दास ने गांव के ही रंजन लाल कर्ण के साथ पटना जाने की बात कही थी. उसके बाद से ही उसका मोबाइल बंद हो गया. तीन-चार दिन बीत जाने के बाद अरुण घर नहीं लौटा.
दूसरी ओर सूत्रों का बताना है कि अपराधियों ने अरुण की पत्नी से मोबाइल पर फिरौती के रूप में चार लाख रुपये की मांग की है. अपराधियों ने उसकी पत्नी को रुपये लेकर नियत स्थान पर समय पर बुलाया है. साथ ही पुलिस को खबर देने पर अपराधियों ने अरुण की हत्या करने की भी धमकी दी.
परिजनों ने इसकी सूचना सरायरंजन पुलिस को दी, लेकिन थाना के संज्ञान नहीं लेने पर परिजन एसपी विकास बर्मन से मिले. इसके बाद एसपी के आदेश पर शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस बावत पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि युवक किसी के साथ पटना गया था इसके बाद घर नहीं लौटा है. प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है.