समस्तीपुर :13186 जनयगर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन मंगलवार को रद्द रहेगा. रैक की समस्या के कारण रेल मंडल ने इस ट्रेन को 27 अगस्त को रवाना नहीं करने का निर्णय लिया है. इस बावत जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि 26 अगस्त को सियालदह से रवाना होने वाली 13185 सियालदह- जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है.
इसके कारण जयनगर से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द की गयी है. यात्रियों को किसी तरह की समस्या नहीं हो इसके लिये यात्रियों के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी गयी है. इसके अलावा पैसेंजर एनाउसमेंट सिस्टम व पूछताछ केंद्रों से भी ट्रेन के रद्द होने की सूचना उद्घोषणा के माध्यम से दी जा रही है.