जयनगर से रवाना होनेवाली गंगासागर एक्सप्रेस आज रद्द
समस्तीपुर :13186 जनयगर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन मंगलवार को रद्द रहेगा. रैक की समस्या के कारण रेल मंडल ने इस ट्रेन को 27 अगस्त को रवाना नहीं करने का निर्णय लिया है. इस बावत जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि 26 अगस्त को सियालदह से रवाना होने वाली […]
समस्तीपुर :13186 जनयगर-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन मंगलवार को रद्द रहेगा. रैक की समस्या के कारण रेल मंडल ने इस ट्रेन को 27 अगस्त को रवाना नहीं करने का निर्णय लिया है. इस बावत जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि 26 अगस्त को सियालदह से रवाना होने वाली 13185 सियालदह- जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किया गया है.
इसके कारण जयनगर से रवाना होने वाली ट्रेन रद्द की गयी है. यात्रियों को किसी तरह की समस्या नहीं हो इसके लिये यात्रियों के मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सूचना भेजी गयी है. इसके अलावा पैसेंजर एनाउसमेंट सिस्टम व पूछताछ केंद्रों से भी ट्रेन के रद्द होने की सूचना उद्घोषणा के माध्यम से दी जा रही है.
कुमारबाग स्टेशन पर 28 अगस्त से प्री एनआई ब्लॉक: इधर, समस्तीपुर रेल मंडल के कुमारबाग स्टेशन पर 28 से 30 अगस्त तक प्री एनआइ व 31 अगस्त को एनआई कार्य किया जायेगा. इसके कारण इसका असर कुछ ट्रेनों के परिचालन पर होगा. 55042 गोरखपुर-बेतिया सवारी गाड़ी इस दौरान बेतिया की जगह चनपटिया में ही शोर्ट टर्मिनेट कर दी जायेगी. जबकि वापसी में 55079 बेतिया-गोरखपुर ट्रेन का परिचालन चपटिया स्टेशन से ही किया जायेगा.