मोरवा में सीएसपी संचालक से सवा तीन लाख रुपये की लूट

मोरवा :हलई ओपी अंतर्गत उच्च विद्यालय बाजितपुर के निकट मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया बाजितपुर शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दिनदहाड़े तीन लाख रुपये लूट लिया. ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सतीश कुमार सिंह ने हलई ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. प्राथमिकी के अनुसार वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 2:18 AM

मोरवा :हलई ओपी अंतर्गत उच्च विद्यालय बाजितपुर के निकट मंगलवार को बैंक ऑफ इंडिया बाजितपुर शाखा के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर दिनदहाड़े तीन लाख रुपये लूट लिया. ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सतीश कुमार सिंह ने हलई ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. प्राथमिकी के अनुसार वह बैंक ऑफ इंडिया कौआ शाखा से तीन लाख रुपये निकालकर वापस बैंक ऑफ इंडिया के बाजितपुर ग्राहक सेवा केंद्र पर लौट रहे थे.

बैग में पूर्व से ग्राहकों को देने के बाद बचा हुआ सत्ताइस हजार रुपये थे. उच्च विद्यालयवाजिदपुर मैदान के निकट सुनसान स्थान में आते ही पूर्व से पीछा करते हुए आ रहे ग्लैमर बाइक पर सवार तीन अपराधी ओवरटेक करते हुए ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक की मोटरसाइकिल में धक्का देते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया.
संचालक अपनी स्प्लेंडर बाइक को लेकर सड़क किनारे स्थित एक ग्रामीण के दरवाजे पर ले जाकर जान बचाने का प्रयास किया. तब तक पीछे से एक अपराधी आकर पिस्तौल के बल पर रुपए से भरा बैग छीनने लगा. इस बीच अपराधी के दूसरे साथी ने आकर कनपटी में पिस्तौल सटाते हुए बैग ले लिया. बैग में रुपये के अलावा लैपटॉप, चेक बुक, पासबुक सहित कई कीमती कागजात थे.
इसके बाद तीनों अपराधी बैग छीन कर उत्तर की ओर भाग खड़े हुये. धर्मपुर बांदे निवासी विष्णु देव प्रसाद सिंह के पुत्र ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सतीश कुमार सिंह ने हलई ओपी में आकर रुपए लूटने की घटना के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने घटना की जानकारी मिलते ही बैंक ऑफ इंडिया पहुंचकर संचालक के साथ अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की जांच की है. ओपी अध्यक्ष के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र संचालक द्वारा प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version