नेताजी की स्कॉर्पियो व पुलिस लिखी बोलेरो से ढोयी जा रही थी शराब

समस्तीपुर : नेताजी की स्कॉर्पियो व पुलिस लिखी बोलेरो का इस्तेमाल शराब की तस्करी में हो रहा है़ इसका खुलासा सोमवार की रात पुलिस की टीम ने इनके शराब लदी वाहनों को पकड़ कर किया है़ हालांकि, शराब की तस्करी में नेताजी का कितना योगदान है, यह तो जांच के बाद ही सामने आयेगा. सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

समस्तीपुर : नेताजी की स्कॉर्पियो व पुलिस लिखी बोलेरो का इस्तेमाल शराब की तस्करी में हो रहा है़ इसका खुलासा सोमवार की रात पुलिस की टीम ने इनके शराब लदी वाहनों को पकड़ कर किया है़ हालांकि, शराब की तस्करी में नेताजी का कितना योगदान है, यह तो जांच के बाद ही सामने आयेगा. सदर डीएसपी के नेतृत्व पुलिस ने इन वाहनों के मालिकों की पहचान कर उनके विरुद्ध ठोस सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिया है़

मंगलवार को मुफस्सिल थाने में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में सदर डीएसपी प्रितिश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात मुफस्सिल और पूसा थाना क्षेत्र से एक लक्जरी कार सहित शराब लदी चार चारपहिया वाहन और एक बाइक जब्त की गयी है़ इस कार्रवाई के दौरान पुलिस की टीम ने पकड़े गये वाहनों और एक गोदाम से कुल 84 कार्टन शराब बरामद की. दो तस्करों को भी गिरफ्तार कियागया है, जिनकी पहचान वारिसनगर थाने के गोही निवासी रामचंद्र साह के पुत्र अरुण साह और मुजफ्फरपुर के सकरा निवासी गणेश पासवान के रूप में की गयी है़
जिलाध्यक्ष व पुलिस लिखे वाहनों की होगी जांच
पकड़े गये वाहनों में दिल्ली नंबर वाली हुंडई की वरना कार, एक स्कॉर्पियो, दो बोलेरो के साथ एक बाइक बतायी जा रही है़ इन वाहनों में बीआर06पीडी 8431 नंबर की एक स्कॉर्पियो पर रालोसपा के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का बोर्ड लगा है, जबकि बीआर33एम 3495 नंबर की एक बोलेरो पर पुलिस लिखा हुआ है़ सदर डीएसपी ने कहा कि इन वाहनों के असली मालिक का पता लगाया जा रहा है़ उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी़
गरुआरा में पकड़ी गयी शराब लदी लग्जरी कार
सदर डीएसपी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरुआरा चौर में विशेष निगरानी रखी जा रही है़ सोमवार की रात उनके नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य एवं एसआई शहबाज आलम पुलिस कर्मियों के साथ गरुआरा चौर में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस की टीम ने तीव्र गति से जा रहे तीन वाहनों को रोकने का प्रयास किया. इसमें दो वाहन पुलिस को चकमा देकर निकल गये. इसके बाद पीछे से आ रही लक्जरी कार को पुलिस ने सड़क पर अवरोध लगा कर रोक लिया.
उस कार से 22 कार्टन शराब पकड़ा गया साथ ही कार को चला रहे चालक सह मालिक अरूण साह को गिरफ्तार कर लिया गया़ डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पकड़े गये कार चालक ने बताया कि शराब की यह खेप वह वारिसनगर थाना क्षेत्र के मन्नीपुर निवासी शंभू सिंह के यहां लेकर जा रहा था.
  • शराब लदे चार वाहन के साथ दो तस्कर िगरफ्तार
  • समस्तीपुर मुफस्सिल व पूसा थाना पुलिस ने 84 कार्टन शराब पकड़ी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >