कमजोर पड़ा मानसून वर्षा की संभावना नहीं
समस्तीपुर : मानसून कमजोर पड़ गया है. इसके कारण बारिश की संभावना क्षीण हो गयी है. वैसे अगले दो-तीन दिनों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. यह आकलन है डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग का. नोडल पदाधिकारी डा. ए. सत्तार का बताना है कि अगले तीन दिनों […]
समस्तीपुर : मानसून कमजोर पड़ गया है. इसके कारण बारिश की संभावना क्षीण हो गयी है. वैसे अगले दो-तीन दिनों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है. यह आकलन है डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विभाग का. नोडल पदाधिकारी डा. ए. सत्तार का बताना है कि अगले तीन दिनों तक उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है. इस दौरान उत्तर बिहार के मैदानी भागों के जिलों में आमतौर पर मौसम शुष्क रह सकता है.
हालांकि इस अवधि में मैदानी जिलों के 1-2 स्थानों व तराई के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वानुमान की अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. औसतन 10 से 12 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से मुख्यत: पुरवा हवा चलने का अनुमान है. मौसम के मिजाज को भांपते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने अगात मूली की बोआई करने का सुझाव दिया है. पत्ता गोभी की अगात किस्मों व टमाटर की बोआई नर्सरी में करें.