मेढ़ पर बिचड़ा रखने से नाराज बगलगीरों की पिटाई से विक्षिप्त हुई लड़की
मोरवा : हलई ओपी के बाजितपुर करनैल पंचायत के लोदीपुर गांव में एक लड़की की इतनी पिटाई की गयी कि वह विक्षिप्त हो गयी. उसके कान का पर्दा फट गया. एक महीना तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह पुलिस की शरण में आयी है. बताया जाता है कि करू राय की बेटी गुंजन […]
मोरवा : हलई ओपी के बाजितपुर करनैल पंचायत के लोदीपुर गांव में एक लड़की की इतनी पिटाई की गयी कि वह विक्षिप्त हो गयी. उसके कान का पर्दा फट गया. एक महीना तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह पुलिस की शरण में आयी है. बताया जाता है कि करू राय की बेटी गुंजन कुमारी को उसके बगलगीर ने बेरहमी से पिटाई कर दी.
कसूर सिर्फ इतना था कि उसने खेत के मेड़ पर धान का बिचड़ा रख दिया था. पीड़ित लड़की के पिता के द्वारा इस बाबत राजेन्द्र राय व उसके पुत्र मनोज राय, प्रमोद राय, सुबोध राय और श्रवण राय को नामजद करते हुये प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. उसने पुलिस को बताया कि एक खेत में धान का बिचड़ा लेकर गयी थी. वहां पहले से मौजूद नामजद लोगों ने उस पर खेत का मेड़ तोड़ने का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी. चोट के कारण उसके कान का पर्दा फट गया.
लम्बे समय तक अस्पताल में रहने के बाद वह धीरे-धीरे विक्षिप्त हो गयी. घटना के बाद स्थानीय स्तर पर लोगों ने पंचायत कर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया, लेकिन बाद में सब मामला दब गया. ओपी अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि मामले की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.