23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर : नौ से इलेक्ट्रिक इंजन लगकर चलेंगी ट्रेन

समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के विद्युतीकरण का काम पूरा, सीआरएस ने दी हरी झंडी समस्तीपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया़ इस पर इलेक्ट्रिक इंजन लगा कर ट्रेनों के चलाने की अनुमति सीआरएस ने दे दी है़ रेल मंडल को भेजे गये पत्र में सीआरएस ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर ट्रेनों का परिचालन करने […]

समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के विद्युतीकरण का काम पूरा, सीआरएस ने दी हरी झंडी
समस्तीपुर : समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के विद्युतीकरण का काम पूरा हो गया़ इस पर इलेक्ट्रिक इंजन लगा कर ट्रेनों के चलाने की अनुमति सीआरएस ने दे दी है़ रेल मंडल को भेजे गये पत्र में सीआरएस ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर ट्रेनों का परिचालन करने का निर्देश दिया गया है़ इसके बाद समस्तीपुर रेल मंडल ने इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर अपनी कार्य योजना भी तैयार कर ली है.
पहले चरण में समस्तीपुर से सहरसा के बीच चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनों को इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर रवाना किया जायेगा. नौ सितंबर से इस रुट पर विद्युत इंजन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. इसमें गाड़ी संख्या 55566 समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी को नौ सितंबर को रवाना किया जायेगा. इसकी वापसी में आने वाली 55565 सहरसा से समस्तीपुर सवारी गाड़ी को भी विद्युत इंजन के साथ रवाना किया जायेगा.
इसी तरह 55534 समस्तीपुर-सहरसा सवारी गाड़ी को भी इसी दिन विद्युत इंजन से रवाना किया जायेगा, जबकि 10 सितंबर को वापसी में आने वाली सहरसा-समस्तीपुर सवारी गाड़ी को 10 सितंबर को विद्युत इंजन के साथ रवाना किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें