समस्तीपुर : बताया जाता है कि व्यवसायी की पत्नी सोनम गोयनका ने पति को गोली मारता देख बदमाशों का जमकर विरोध किया. उसने आरोपियों के पिस्टल को पकड़ कर छीनने का प्रयास किया. जिस वजह से उसकी अपराधियों से हाथापाई भी हुई. उसने बदमाशों की पिस्टल पकड़ रखी थी और बदमाश लगातार गोली चलाते जा रहे थे़ जिस वजह से उसके दाहिने हाथ की हथेली गोलियों से छलनी हो गयी है.
Advertisement
छलनी हो गयी है सोनम की हथेली
समस्तीपुर : बताया जाता है कि व्यवसायी की पत्नी सोनम गोयनका ने पति को गोली मारता देख बदमाशों का जमकर विरोध किया. उसने आरोपियों के पिस्टल को पकड़ कर छीनने का प्रयास किया. जिस वजह से उसकी अपराधियों से हाथापाई भी हुई. उसने बदमाशों की पिस्टल पकड़ रखी थी और बदमाश लगातार गोली चलाते जा […]
जख्मी अदिति पैदल ही पहुंची थाने
घटना में स्क्रैप व्यवसायी की 12 वर्षीय पुत्री अदिति को भी दो गोलियां लगी थी. जख्मी होने के बावजूद घटना की सूचना देने के लिए वह नगर थाने पर पहुंच गयी. हालांकि इससे पहले ही पुलिस को घटना की जानकारी हो गयी थी और वह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी थी. थाने पर लहूलुहान अवस्था में पहुंची बच्ची को मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल इलाज के लिए निजी क्लीनिक में पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement