छलनी हो गयी है सोनम की हथेली

समस्तीपुर : बताया जाता है कि व्यवसायी की पत्नी सोनम गोयनका ने पति को गोली मारता देख बदमाशों का जमकर विरोध किया. उसने आरोपियों के पिस्टल को पकड़ कर छीनने का प्रयास किया. जिस वजह से उसकी अपराधियों से हाथापाई भी हुई. उसने बदमाशों की पिस्टल पकड़ रखी थी और बदमाश लगातार गोली चलाते जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 1:17 AM

समस्तीपुर : बताया जाता है कि व्यवसायी की पत्नी सोनम गोयनका ने पति को गोली मारता देख बदमाशों का जमकर विरोध किया. उसने आरोपियों के पिस्टल को पकड़ कर छीनने का प्रयास किया. जिस वजह से उसकी अपराधियों से हाथापाई भी हुई. उसने बदमाशों की पिस्टल पकड़ रखी थी और बदमाश लगातार गोली चलाते जा रहे थे़ जिस वजह से उसके दाहिने हाथ की हथेली गोलियों से छलनी हो गयी है.

जख्मी अदिति पैदल ही पहुंची थाने
घटना में स्क्रैप व्यवसायी की 12 वर्षीय पुत्री अदिति को भी दो गोलियां लगी थी. जख्मी होने के बावजूद घटना की सूचना देने के लिए वह नगर थाने पर पहुंच गयी. हालांकि इससे पहले ही पुलिस को घटना की जानकारी हो गयी थी और वह घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी थी. थाने पर लहूलुहान अवस्था में पहुंची बच्ची को मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल इलाज के लिए निजी क्लीनिक में पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version