बद्री गोयनका ने सिनेमा व्यवसायी बंधुअों पर प्राथमिकी दर्ज करायी
समस्तीपुर : जख्मी व्यवसायी बद्री गोयनका के फर्द बयान पर नगर थाना पुलिस ने शहर के सिनेमा व्यवसायी बंधु अंटू इस्सर एवं हरशू इस्सर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. जख्मी व्यवसायी ने अपने बयान में कहा है कि गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों आरोपी उसके घर पर पहुंचे थे. उस समय […]
समस्तीपुर : जख्मी व्यवसायी बद्री गोयनका के फर्द बयान पर नगर थाना पुलिस ने शहर के सिनेमा व्यवसायी बंधु अंटू इस्सर एवं हरशू इस्सर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
जख्मी व्यवसायी ने अपने बयान में कहा है कि गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों आरोपी उसके घर पर पहुंचे थे. उस समय वह लोहा गोदाम पर था. उसकी पत्नी ने उसे फोन करके बताया कि हरशू भैया आये हैं आपसे मिलना चाहते हैं. कुछ देर के बाद जब घर पहुंचे, तो कमरे में बैठकर कुछ देर तक इधर-उधर की बातें हुईं. फिर आरोपियों ने कहा कि हमें चुनाव लड़ना है पैसा दो.
इस पर असमर्थता जताते ही हरशू ने कहा कि खत्म कर दो पूरे परिवार को. इतना सुनते ही अंटू इस्सर ने पिस्तौल निकालकर उस पर फायरिंग शुरू कर दी़ इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के दौरान घटनास्थल से 13 खोखा, पिलेट व गोलियों के निशान मिले हैं.