पटरी बदलने के कारण दो घंटे बंद रहा प्लेटफॉर्म नं. 2
समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर गुरुवार की दोपहर प्लेटफार्म संख्या 2 पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही. जिसके कारण आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को अन्य प्लेटफार्म पर लेने का काम किया गया. लाइन संख्या 12 पर दो घंटे का ट्रॉफिक ब्लॉक लिया गया था. दोपहर 12.10 बजे इसकी शुरुआत की गयी. वहीं 14.15 […]
समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन पर गुरुवार की दोपहर प्लेटफार्म संख्या 2 पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रही. जिसके कारण आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों को अन्य प्लेटफार्म पर लेने का काम किया गया. लाइन संख्या 12 पर दो घंटे का ट्रॉफिक ब्लॉक लिया गया था. दोपहर 12.10 बजे इसकी शुरुआत की गयी. वहीं 14.15 में इसे समाप्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 पर रेल पटरी बदलने का काम किया गया. हालांकि पूरा कार्य नहीं होने के कारण एक बार फिर से ब्लॉक लिया जायेगा. इस दौरान विभिन्न प्वाइंटस व ज्वाइंट को भी बदला गया. नया रेल ट्रैक लगाया गया. इस बावत स्टेशन प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि इस दौरान कार्य के कारण इस प्लेटफार्म पर ट्रेनों की आवाजाही रोकी गयी.