नगर परिषद क्षेत्र के ओडीएफ का किया जायेगा वेरिफिकेशन

विभाग ने दिया बिंदुवार तैयारी करने का निर्देश समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र को ओडीएफ घोषित किए जाने के बाद अब शीघ्र ही थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन होगा. इसके लिए क्यूसीआई के प्रतिनिधि शहर में आएंगे. इसके लिए नगर परिषद को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2019 1:17 AM

विभाग ने दिया बिंदुवार तैयारी करने का निर्देश

समस्तीपुर : नगर परिषद क्षेत्र को ओडीएफ घोषित किए जाने के बाद अब शीघ्र ही थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन होगा. इसके लिए क्यूसीआई के प्रतिनिधि शहर में आएंगे. इसके लिए नगर परिषद को पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने दिया है. उनके द्वारा पटना में 26-27 अगस्त को की गई बैठक में जानकारी दी गई कि ओडीएफ सीटी प्रोफाइल के अनुसार क्यूसीआई के प्रतिनिधि वेरिफिकेशन करेंगे.
इस कार्य में नगर निकाय को सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए निर्माण किए गए शौचालय, भुगतान की गई राशि, लाभुकों की संख्या आदि का डाटा संचिका में तैयार रखने को कहा गया है, ताकि क्यूसीआई के प्रतिनिधि को आवश्यक जानकारी मिलने या देने में कोई परेशानी नहीं हो सके. सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई, बिजली, हाथ धोने की व्यवस्था आदि का प्रबंध करने को कहा गया है.
नगर परिषद को सूखे कचरा के लिए मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का निर्माण कराना अनिवार्य है. इस यूनिट के निर्माण होने पर कचरा से निकलनेवाली प्लास्टिक की सामग्री की छंटाई एवं उसका आकलन कर पंजी में प्रतिदिन अंकित करना होगा. इस काम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सहायता लेकर इसका प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में नगर परिषद के प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि ओडीएफ से संबंधित जानकारी विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन भेज दी गई है. कचरा का उठाव नियमित डोर टू डोर विधि नगर परिषद के माध्यम से कराया जा रहा है. हड़ताल के कारण थोड़ी समस्या जरुर उत्पन्न हुयी थी लेकिन उसका भी समाधान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version