समस्तीपुर : पैक्स प्रबंधक व कैशियर पर गबन की प्राथमिकी
वारिसनगर : प्रखंड के हांसा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लि. में गरीबों के उत्थान के लिए जमा पूंजी का वारा-न्यारा किया गया है. इसका खुलासा तब हुआ जब इसकी वार्षिक ऑडिट हुई. इस संदर्भ में हांसा पैक्स अध्यक्ष सह स्थानीय नागरबस्ती बाजार निवासी जीवछ महतो ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें स्थानीय […]
वारिसनगर : प्रखंड के हांसा प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लि. में गरीबों के उत्थान के लिए जमा पूंजी का वारा-न्यारा किया गया है. इसका खुलासा तब हुआ जब इसकी वार्षिक ऑडिट हुई. इस संदर्भ में हांसा पैक्स अध्यक्ष सह स्थानीय नागरबस्ती बाजार निवासी जीवछ महतो ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें स्थानीय निवासी व शाखा के प्रबंधक दीपक कुमार व कैशियर मो. नासिर पर मिलीभगत कर शाखा से 26 लाख, 46 हजार, 196 रुपये गबन करने का आरोप लगाया है. साथ ही ऋण वसूली के एक लाख रुपये गबन करने का भी आरोप है़