समस्तीपुर/शिवाजीनगर : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वह बिहार में किसी कीमत पर एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. उनकी पार्टी बिहार में इसका पूरा विरोध करेगी. उन्होंने शुक्रवार को लॉ कॉलेज समस्तीपुर में शिक्षाविद व समाजवादी नेता परमानंद चौधरी उर्फ विनोबा जी व शिवाजीनगर के राधाकृष्ण गोविंद गोस्वामी इंटर कॉलेज परिसर में पूर्व मंत्री गजेन्द्र प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया.
उन्होंने गृहमंत्री द्वारा पूरे देश में एनएआरसी लागू करने की बात पर पटलवार किया. कहा कि बिहार में इसे लागू नहीं होने देंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किसी तरह के तालमेल की बात को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि राजद सभी जाति, धर्म और वर्ग का दल है. हमने हमेशा गरीबों और मजबूरों की लड़ाई लड़ी है. उपेक्षित समाज को उनका हक दिलाया है. वंचितों और शोषितों को सामाजिक न्याय दिलाने और सत्ता में उनकी भागीदारी के लिए राजद सदैव संघर्ष करता रहेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. सरकार इसे रोकने में विफल है. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने की. संचालन संतोष चौधरी कर रहे थे. मौके पर पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व सांसद प्रो अजीत मेहता, स्थानीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, विधायक डॉ एज्या यादव, सकरा के विधायक लालबाबू राम, पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो अब्बू तमीम, रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा, अशोक राय, फैजुररहमान फैज, राजेन्द्र भगत, नप के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता, ललन यादव, शंभू भूषण यादव, विभा देवी, मुनेश्वर सिंह, राकेश कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे.