खेत में शराब उतारने के विरोध पर तस्करों ने ग्रामीणों को पीटा

शराब तस्करी में लिप्त असामाजिक तत्वों ने दिया घटना को अंजाम समस्तीपुर : जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी गांव में मंगलवार की सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में महिला एवं बच्चा समेत 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों में तीन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 12:54 AM

शराब तस्करी में लिप्त असामाजिक तत्वों ने दिया घटना को अंजाम

समस्तीपुर : जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिंडी गांव में मंगलवार की सुबह कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों के साथ जमकर मारपीट की. इस घटना में महिला एवं बच्चा समेत 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों में तीन की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जिन्हें चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है.
घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि बसही भिंडी पंचायत के एक दबंग जनप्रतिनिधि के सह पर शराब का कारोबार चल रहा है़ शराब कारोबार में लिप्त गांव के कुछ असामाजिक तत्व के द्वारा अक्सर चंदन सिंह और उसके परिवार के खेत मे चोरी छिपे शराब उतारा जाता है.
जिसका विरोध करने पर अक्सर उन लोगों के साथ मारपीट की जाती है. वहीं घटना की सूचना दिये जाने के बावजूद पुलिस इसपर कोई कार्रवाई नहीं करती है. जिस वजह से आरोपियों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है़ जख्मियों के मुताबिक दो दिन पहले भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिस कारण मंगलवार की सुबह शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों ने चंदन सिंह एवं उसके परिजनों पर अचानक हरवे हथियार से लैस होकर हमला कर दिया.
आरोपियों ने घर में घुस कर महिला एवं बच्चों की भी पिटाई की. जिसमें चंदन सिंह के साथ साथ बृजकिशोर सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार, संजय सिंह, किरण देवी, जितेंद्र सिंह, विजय कुमार, सरिता देवी, कृष्णा देवी, उर्मिला देवी एवं अभिषेक कुमार जख्मी हो गए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी भाग खड़े हुए. बाद में सभी जख्मियों को इलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां से उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया़ सदर अस्पताल में जख्मी चंदन सिंह, बृजकिशोर और हरेन्द्र को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने जख्मियों का बयान दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई के लिए ताजपुर पुलिस को अग्रसारित कर दी है़

Next Article

Exit mobile version