छेड़खानी को ले मारपीट महिला समेत पांच जख्मी
समस्तीपुर : शहर के धरमपुर अमिरगंज मोहल्ला में मंगलवार की रात छेड़खानी की अलग-अलग घटनाओं को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में पीड़ित महिला सहित 5 लोग जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज […]
समस्तीपुर : शहर के धरमपुर अमिरगंज मोहल्ला में मंगलवार की रात छेड़खानी की अलग-अलग घटनाओं को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में पीड़ित महिला सहित 5 लोग जख्मी हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने जख्मी का बयान दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.
पहली घटना रात के करीब आठ बजे की बतायी जा रही है. जहां खाना बनाने के दौरान एक विवाहिता के साथ पड़ोस के ही कुछ युवकों ने छेड़खानी की. महिला के शोर मचाने पर जब परिवार के लोग पहुंच गये तो आरोपियों ने सबको मारपीट कर जख्मी कर दिया. भीड़ जुटने पर आरोपी भाग खड़े हुए. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
दूसरी घटना भी इसी मोहल्ला में रात के करीब 11 बजे हुई. बताया जाता है कि कुछ युवकों ने एक लड़की के साथ छेड़खानी की. जिसका उसकी मां ने विरोध किया तो आरोपियों ने मां-बेटी के साथ साथ घर के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की. घटना की सूचना दिये जाने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.