गैरेज मिस्त्री की अगवा कर हत्या
शव को पास के ही सरदारगंज के िनकट लीची बगान में फेंका घटना के कारणों को लेकर सस्पेंस बरकरार दलसिंहसराय : अज्ञात अपराधियों ने गैरेज मिस्त्री को अगवा कर गला दबाकर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह खोजबीन के दौरान उसकी लाश सरदार गंज के निकट ही लीची गाछी से बरामद की गयी है. पुलिस […]
शव को पास के ही सरदारगंज के िनकट लीची बगान में फेंका
घटना के कारणों को लेकर सस्पेंस बरकरार
दलसिंहसराय : अज्ञात अपराधियों ने गैरेज मिस्त्री को अगवा कर गला दबाकर हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह खोजबीन के दौरान उसकी लाश सरदार गंज के निकट ही लीची गाछी से बरामद की गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक दीपक गैरेज का मिस्त्री संतोष पंडित है. वह बेगूसराय जिला के बरौनी थाना अंतर्गत हरपुर गांव निवासी मदन पंडित का पुत्र था.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात वह गैरेज के बाहर ही बने चबूतरे पर कंबल ओढ़ कर सो रहा था. अहले सुबह अचानक इस बात की खबर फैली कि गैराज में काम करने वाला मिस्त्री संतोष गायब है.
खोजबीन के क्रम में उसका मोबाइल गैरेज के पास ही टूटा हुआ पड़ा मिला. करीब दो घंटे के बाद दुकान के पीछे लीची गाछी में उसकी लाश पायी गयी. उसका हाथ-पांव गमछा से बंधा था. अपराधियों ने बेरहमी से उसे गला घोंट मार डाला था. घटना स्थल पर ही उसका बिस्तर भी पड़ा था. कयास लगाया जा रहा है कि देर रात ज्वेलर्स में हुई चोरी की
वारदात को वह देख लिया था. फोन कर वह इसकी सूचना देने ही वाला होगा कि अपराधियों की नजर उस चली गयी. उसे बिस्तर समेत बंधक बना कर गाछी में ले जाकर हत्या कर दी गयी होगी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.