इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में आइसीयू की तरह ही पीआइसीयू का भी हो जायेगा बेड़ा गरक
Advertisement
बनाना था पीआइसीयू, बन गया स्टोर रूम
इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में आइसीयू की तरह ही पीआइसीयू का भी हो जायेगा बेड़ा गरक छोटे से एइएस वार्ड में बेड पर बेड रख कर इंस्टॉल किया उपकरण समस्तीपुर : सरकार ने एइएस के बढ़ते हुए दायरे को देखकर सदर अस्पताल में ही मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने की योजना बनायी थी. इसके […]
छोटे से एइएस वार्ड में बेड पर बेड रख कर इंस्टॉल किया उपकरण
समस्तीपुर : सरकार ने एइएस के बढ़ते हुए दायरे को देखकर सदर अस्पताल में ही मरीजों के इलाज की बेहतर व्यवस्था करने की योजना बनायी थी. इसके लिए सदर अस्पताल के शिशु रोग विभाग में 10 बेड का पीआइसीयू बनाने का निर्णय लिया गया. लाखों रुपये के उपकरण की खरीदारी कर सदर अस्पताल को उपलब्ध भी करा दी गयी.
लेकिन सदर अस्पताल में भवन की कमी और अधिकारियों के उदासीनता के कारण पीआइसीयू के लिए समुचित स्थल का चयन नहीं किया जा सका. आनन फानन में एक छोटे से एइएस वार्ड को ही पीआइसीयू बनाने का निर्णय लिया गया़
जगह के कमी के कारण बेड पर बेड रखकर इन उपकरणों को इंस्टॉल किया जा रहा है. जो पीआइसीयू बनते बनते स्टोर रूम बन कर रह गया है. जिस वार्ड में अधिक से अधिक पांच बेड लगाया जा सकता था उस वार्ड में पीआइसीयू के 10 बेड के साथ-साथ 6 वेंटिलेटर, कार्डियेक मॉनिटर, इंफ्यूजन पंप लगाने के साथ-साथ ऑक्सीजन पाइप लाइन भी लगाया जाना है. इसके अलावा वेंटिलेटर लगाये जाने के बाद 24 घंटे उसे ऑपरेट करने के लिए ट्रेंड चिकित्सक एवं कर्मी की भी आवश्यकता पड़ेगी. जो सदर अस्पताल के पास नहीं है.
जानकारों का मानना है कि इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में आइसीयू के तरह ही पीआइसीयू भी बन कर तो तैयार हो जायेगी लेकिन मरीजों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पायेगा. यहां बता दें कि एइएस वार्ड को डेवलप करने के लिए सांसद नित्यानंद राय ने 25 लाख एवं विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने अपने कोटा से 10 लाख रुपये भी दिये थे. लेकिन ये सरकारी खजाने का ही शोभा बढ़ा रही हैं. सिविल सर्जन डॉ़ सियाराम मिश्र ने इसको लेकर बताते हैं कि भवन के अभाव के कारण फिलहाल एइएस वार्ड को ही पीआइसीयू में डेवलप किया जा रहा है. भवन निर्माण एवं इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ने के बाद सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement