दलसिंहसराय की सड़कों पर लगा बारिश का पानी

दलसिंहसराय : शहर में रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से निचले इलाकों में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं नगर पंचायत प्रशासन की पोल भी खुल गयी है. नपं क्षेत्र की कई मुख्य सड़कों एवं मोहल्लों में जल-जमाव की स्थिति है. शहर के गुदरी रोड रमना के पास स्थिति और भी खराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 2:36 AM
दलसिंहसराय : शहर में रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से निचले इलाकों में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं नगर पंचायत प्रशासन की पोल भी खुल गयी है. नपं क्षेत्र की कई मुख्य सड़कों एवं मोहल्लों में जल-जमाव की स्थिति है. शहर के गुदरी रोड रमना के पास स्थिति और भी खराब है.
यहां आधा दर्जन दुकानदारों के दुकान में बारिश का पानी घुस गया है. जिससे दुकान में रखे हजारों रुपये के किराना व कपड़े बर्बाद हो गये हैं. अनुमंडल अस्पताल परिसर में घुटना भर पानी है. इससे मरीजों व अस्पतालकर्मियों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही हाल मालगोदाम रोड, 32 नंबर रेलवे गुमटी चौक, स्टेशन रोड, गंज रोड, हॉस्पिटल रोड, सरदारगंज चौक का है. जल-जमाव से राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
इधर, बारिश के बाद लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास भी होने लगा है. लोग उमस भरी गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से किसानों की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. किसानों के अनुसार बारिश धान की फसल के लिए वरदान साबित होगी. हरी सब्जियां व हरे चारे को भी नया जीवनदान मिला है.

Next Article

Exit mobile version