profilePicture

हायाघाट-थलवारा रेलखंड पर सिगनल फेल, मेमो पर ट्रेनों का परिचालन

समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट व थलवारा के बीच सोमवार की अहले सुबह सिगनल फेल कर गया. जिसके बाद मेमो पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. मिली जानकारी के अनुसार रेल पुल संख्या 16 के पास सुबह 6.35 बजे सिगनल फेल हो गया. पहले तो अभियंताओं की टीम ने सिगनल फेल होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 12:58 AM

समस्तीपुर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट व थलवारा के बीच सोमवार की अहले सुबह सिगनल फेल कर गया. जिसके बाद मेमो पर ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. मिली जानकारी के अनुसार रेल पुल संख्या 16 के पास सुबह 6.35 बजे सिगनल फेल हो गया. पहले तो अभियंताओं की टीम ने सिगनल फेल होने के कारणों की खोजबीन शुरू की.

इस बीच इसकी सूचना आरपीएफ कंट्रोल को भेजी गयी. जिसके बाद एएसआई चंदन कुमार के नेतृत्व में टीम ने पुल संख्या 16 के पास कटे केबल को खोजने का काम शुरू कर दिया. इस बीच अभियंताओं की टीम ने पहले तो कटे केबल को खोजने का प्रयास किया. मगर एक किलोमीटर के दायरे में केबल का अता पता नहीं चल पाया. इस बीच आरपीएफ भी कटे केबल की खोजबीन करने में जुटी रही.
मगर इसमें कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद नये केबल को ही बिछाने का निर्णय लिया गया. जिसके बाद अभियंताओं ने दोनों ओर के केबल को नये तार से जोड़ा. इसका असर दरभंगा की ओर से आने जाने वाली ट्रेनों पर दिखा. सिगनल फेल होने के कारण मेमो पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 9.25 बजे सिगनल की व्यवस्था दुरुस्त हो सकी. इधर, आरपीएफ के पोस्ट कमांडर मो. आलम अंसारी ने बताया कि कटे केबल को खोजा जा रहा है. जिसमें अभी तक कामयाबी नहीं मिली है. तेज बहाव में केबल की बहने की संभावना है.
बिहार संपर्क क्रांति सहित कई ट्रेनें चलीं मेमो पर : समस्तीपुर से दरभंगा की ओर आने जाने वाले ट्रेनों को इस दौरान मेमो पर ही परिचालन किया जाने लगा. जिससे रुट की कई ट्रेनों प्रभावित हुई. इसमें दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 13185 गंगासागर एक्सप्रेस, समस्तीपुर-जयनगर सवारी गाड़ी, 15283 जानकी एक्सप्रेस, मिथिलांचल एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित रही.

Next Article

Exit mobile version