कल्याणपुर के लटूरा चौक पर दो गुटों के बीच तनाव

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के लटूरा चौक के पास बारात की गाड़ी पर सवार लोगों द्वारा शरारत करने पर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. कल्याणपुर पुलिस व सदर डीएसपी प्रतीश कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. चकमेहसी से बारात की गाड़ी लदौरा के मिल्की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2019 1:13 AM

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के लटूरा चौक के पास बारात की गाड़ी पर सवार लोगों द्वारा शरारत करने पर दो पक्ष आमने-सामने हो गये. कल्याणपुर पुलिस व सदर डीएसपी प्रतीश कुमार ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. चकमेहसी से बारात की गाड़ी लदौरा के मिल्की टोले के लिए आयी थी.

कुछ लोगों ने दुर्गा पूजा पंडाल के लिए लगाये जा रहे और हार्न को उठाकर गाड़ी में रखने का प्रयास किया. विरोध पर गाड़ी पर सवार युवकों ने उसे वाहन में जबरन बैठा लिया. फिर, लोगों ने गाड़ी को घेर लिया. जानकारी मिल्की गांव में पहुंचने पर लड़की पक्ष वाले दर्जनों की संख्या में लाठी-डंडों के साथ चौक पर आ धमके. ग्रामीणों की माने तो इस दौरान एक पक्ष के द्वारा फायरिंग भी की गयी. इसके बाद से दो गुटों में तनाव का माहौल है. थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह बताया कि स्तर पर दोनों गुटों को बैठाकर मामले का निपटारा कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version