स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में जिले को 188 वां रैंक
पिछले साल से सर्वेक्षण में 200 ज्यादा स्टेशन हुए थे शामिल दरभंगा को मिला 222वां, तो सहरसा को 218 वां रैंक समस्तीपुर :स्टेशनों पर साफ-सफाई के मामले में विगत साल से समस्तीपुर जंक्शन तीन पायदान नीचे खिसक गया है. भारतीय रेल की ओर से क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की सर्वे रिपोर्ट 2019 जारी कर दी […]
पिछले साल से सर्वेक्षण में 200 ज्यादा स्टेशन हुए थे शामिल
दरभंगा को मिला 222वां, तो सहरसा को 218 वां रैंक
समस्तीपुर :स्टेशनों पर साफ-सफाई के मामले में विगत साल से समस्तीपुर जंक्शन तीन पायदान नीचे खिसक गया है. भारतीय रेल की ओर से क्वालिटी कंट्रोल ऑफ इंडिया की सर्वे रिपोर्ट 2019 जारी कर दी गयी है. जिसमें समस्तीपुर जंक्शन को 188 वां रैंक मिला है. गत साल इसकी रैकिंग 185 थी. समस्तीपुर के निकटवर्ती स्टेशन मुजफ्फरपुर को इस रैकिंग में 300 वां स्थान दिया गया है. दरभंगा जंक्शन 222 वें स्थान पर है.
समस्तीपुर रेल मंडल के बापूधाम मोतिहारी स्टेशन को साफ-सफाई में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उसे देश भर में 23 वां रैंक हासिल हुआ है. जबकि एनएसजी श्रेणी के स्टेशन में सबसे अधिक सुधार करने में इसे देश भर में 9 वां स्थान मिला है. समस्तीपुर के निकटवर्ती स्टेशनों की भी स्वच्छता की रैकिंग में पिछड़ी हुई है. बेगूसराय को जहां देश भर में 458 वां रैंक मिला है, तो सोनपुर को 275 वां स्थान दिया गया है. जयनगर, सकरी, सीतामढी व मधुबनी स्टेशन भी पीछे रहा है. समस्तीपुर रेल मंडल में सबसे आगे बापूधाम मोतिहारी, बेतिया व पूर्णिया स्टेशन रही है.