पूसा के सुमित बने ए-श्रेणी के क्रिकेट कोच
समस्तीपुर : जिले के पूसा के सुमित कुमार ए श्रेणी के क्रिकेट कोच बन गये हैं. राजगीर में आयोजित सेमिनार सह लेवल ए कोच परीक्षा में उसने पहला स्थान प्राप्त कर जिला को गौरवान्वित किया है. उसकी उपलब्धि से खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है. बीसीसीआई एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पिछले अगस्त महीने में […]
समस्तीपुर : जिले के पूसा के सुमित कुमार ए श्रेणी के क्रिकेट कोच बन गये हैं. राजगीर में आयोजित सेमिनार सह लेवल ए कोच परीक्षा में उसने पहला स्थान प्राप्त कर जिला को गौरवान्वित किया है. उसकी उपलब्धि से खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है. बीसीसीआई एवं बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा पिछले अगस्त महीने में राजगीर में लेवल ए कोच सेमिनार सह परीक्षा हुई थी. जिसमें पूरे बिहार से 27 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर लेवल ए पास किया.
10 खिलाड़ी लेवल बी के लिए क्वालिफाई हुए. पूसा निवासी रवींद्र झा एवं माता वीणा देवी के पुत्र सुमित ने इस परीक्षा के 150 अंक में 134 अंक प्राप्त कर मेधा सूची में पहला स्थान हासिल कर अपनी योग्यता का परिचय दिया. खेल प्रतिभाओं को तैयार करने में जुटे राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी की ओर से कोच के लिए सर्टिफिकेट जारी होने पर इस होनहार ने कहा कि वह लेबल बी श्रेणी की परीक्षा भी पास कर लेंगे. वर्तमान में उनका ध्यान प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को तैयार करने पर लगा है.
सुमित की सफलता पर उनके पैतृक निवास और पटेल मैदान में क्रिकेट के खिलाड़ियों ने खुशी मनायी. जिला क्रिकेट संघ के सचिव सोनू झा, क्रिकेटर असफहान खान, ब्रजेश्वर झा, विभूति गौतम, अभिनव तिवारी, प्रवीण कुमार, मुकेश कुमार ने सुमित की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है.