बीएसएनएल कर्मी की गोली मारकर हत्या, प्राथमिकी दर्ज

कर्पूरीग्राम का रहनेवाला था चंदन सिंह चार भाइयों में दो की पहले ही हो चुकी है हत्या समस्तीपुर/कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के परतापुर गांव में सोमवार की देर शाम बीएसएनएल कर्मी को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने उसे घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2019 1:21 AM

कर्पूरीग्राम का रहनेवाला था चंदन सिंह

चार भाइयों में दो की पहले ही हो चुकी है हत्या
समस्तीपुर/कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के परतापुर गांव में सोमवार की देर शाम बीएसएनएल कर्मी को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने उसे घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम निवासी अगेंद्र नारायण सिंह का पुत्र चौधरी अभय शंकर उर्फ चंदन सिंह (46) है. वह अपने परिवार के साथ परतापुर में किराये के मकान में रह रहा था और बीएसएनएल के स्टोर में कार्यरत था. घटना के पीछे भूमि विवाद को लेकर वर्षों से चली आ रही पुरानी पारिवारिक रंजिश बतायी जा रही है.
मृतक के चार भाइयों में दो की पूर्व में ही हत्या हो चुकी है. मृतक के भतीजे उदय शंकर सिंह के पुत्र विक्रम कुमार सिंह ने घटना को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें परिवार के ही चौधरी अजय शंकर सिंह उर्फ लोहा सिंह, माधव कुमार उर्फ सन्नी सिंह एवं गौतम कुमार सिंह को आरोपित किया है. घटना को लेकर बताया जाता है कि चंदन सिंह परतापुर चौक के समीप स्थित अपने आवास के करीब सोमवार की रात टहल रहा था. इसी दौरान एक पल्सर से दो अपराधी पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. चंदन सिंह के पजरा एवं पांव में दो गोली लगी.
गोली चलने की आवाज पर जुटे स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना देते हुए चंदन सिंह को एक ऑटो पर लादकर इलाज के लिए तत्काल शहर के एक निजी क्लीनिक पर लाया. जहां चिकित्सक के नहीं रहने के कारण उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. बाद में घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को जब्त कर उसका पोस्टर्माटम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
मृतक के भतीजा विक्रम के लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि जमीन विवाद को लेकर कई बार हत्या की धमकी दी गई थी. जिसके कारण अभियुक्तों को छोड़कर परिवार के अन्य लोग उसके चाचा चंदन सिंह के साथ घर छोड़कर कई वर्षों से किराये के मकान में रह रहे थे. स्थानीय थानाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह के अनुसार घटना के पीछे भूमि विवाद को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश है. मृतक के भतीजे के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version