बेपटरी हुई मालगाड़ी, फंसी गरीब रथ-सहरसा डेमू ट्रेन

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा जंक्शन के वाशिंग पिट के यू टर्न के पास एक बोक्सन मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. दिन के 12.35 बजे के आसपास यह घटना घटी. जिसके बाद सहरसा- मानसी व सहरसा- पूर्णिया कोर्ट रेलखंड पर ट्रेन सेवा बूरी तरह प्रभावित हो गयी. इसके कारण गरीब रथ एक्सप्रेस सोनबरसा कचहरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 12:52 AM

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा जंक्शन के वाशिंग पिट के यू टर्न के पास एक बोक्सन मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. दिन के 12.35 बजे के आसपास यह घटना घटी. जिसके बाद सहरसा- मानसी व सहरसा- पूर्णिया कोर्ट रेलखंड पर ट्रेन सेवा बूरी तरह प्रभावित हो गयी. इसके कारण गरीब रथ एक्सप्रेस सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर ही रुक खड़ी थी.

जबकि सहरसा-समस्तीपुर डेमू सवारी गाड़ी कोपरिया स्टेशन पर खड़ी थी. घटना की सूचना मिलने पर समस्तीपुर रेल मंडल के वरीय पदाधिकारियों की टीम डीआरएम के निर्देश पर घटनास्थल के लिये रवाना हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार उक्त घटना में बोक्सन वैगन के पहिये भी वैगन से अलग हो गये थे. घटना में विद्युतीकरण में लगाये गये बिजली के ओवरहेड वायर के खंभों को भी क्षति पहुंची है. जिसका असर ट्रेन सेवा पर देखने को मिल रहा था. खबर प्रेषण तक ट्रेन परिचालन को लेकर गतिरोध बना हुआ था. एआरटी के सहारे क्षतिग्रस्त बोगी को पटरी पर लाने का प्रयास किया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version