मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे ग्रामीणों संग मारपीट

मोहिउद्दीननगर : सुलतानपुर मध्यटोला में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति गंगा नदी में विसर्जन कर लौट रहे ग्रामीण के साथ हसनपुर के कतिपय लोग पूर्व के बच्चों के विवाद को लेकर उलझ पड़े़. नौबत मारपीट में बदल गयी़ इसमें चार लोग जख्मी हो गये़. गंभीर रूप से जख्मी रितिक कुमार को पीएमसीएच रेफर किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 12:53 AM

मोहिउद्दीननगर : सुलतानपुर मध्यटोला में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति गंगा नदी में विसर्जन कर लौट रहे ग्रामीण के साथ हसनपुर के कतिपय लोग पूर्व के बच्चों के विवाद को लेकर उलझ पड़े़. नौबत मारपीट में बदल गयी़ इसमें चार लोग जख्मी हो गये़. गंभीर रूप से जख्मी रितिक कुमार को पीएमसीएच रेफर किया गया है.

अन्य तीन का इलाज पीएचसी में हो रहा है. गुरुवार की संध्या मूर्ति विसर्जन कर ग्रामीण वापस घर लौट रहे थे़ रास्ते में बच्चों के पूर्व हुए विवाद को लेकर हसनपुर गांव के कुछ लोग विसर्जन कर लौट रहे लोगों से उलझा पड़े़ इसे लेकर मारपीट हुई़ इसे लेकर एक पक्ष के भारतेंदु सिंह नेसरे पक्ष के ग्यारह लोगों को आरोपित किया है़ घटना में बीस ग्राम के सोने का चैन भी लूटे जाने की बात कही गयी है. दो गांवों में तनाव को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी है.

वहीं आपस में सुलह को लेकर लेकर शुक्रवार की संध्या थाना परिसर में बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के समाजसेवियों की बैठक हुई इसमें बुद्धिजीवियों ने दोनों पक्ष से शांति व्यवस्था बनाये जाने की अपील की़ बैठक में सीओ प्रमोद कुमार रंजन, थानाध्यक्ष सुमन कुमार, पूर्व प्रमुख जवाहरलाल राय, राज कपूर सिंह, त्रिलोकी राय, अंजनी सिंह, पिंकु सिंह, झम्मन राय, रघुवंश राय, धर्मवीर कुवर, प्रभात रंजन यादव, मो. आरिफ, मनोज कुमार सिंह थे.

Next Article

Exit mobile version