मोरवा में लोगों ने की एंबुलेंस चालक की पिटाई
मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के हलई बाजार के समीप पटना से मरीज छोड़कर लौट रहे एक एम्बुलेंस की चपेट में आने से एक लड़की को मामूली चोट लगी तो ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में उसका इलाज करवाया. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार की […]
मोरवा : हलई ओपी क्षेत्र के हलई बाजार के समीप पटना से मरीज छोड़कर लौट रहे एक एम्बुलेंस की चपेट में आने से एक लड़की को मामूली चोट लगी तो ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.
पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में उसका इलाज करवाया. घटना के बारे में बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात्रि को समस्तीपुर का एम्बुलेंस लेकर बथुआ बुजुर्ग का चालक मो. सुल्तान पटना से लौट रहा था कि अचानक एक लड़की उसके चपेट में आ गयी. ग्रामीणों ने चालक को जमकर पिटाई कर दिया. पुलिस को इसकी सूचना मिली और उसे लेकर उसका इलाज कराया.