पांच दिन पूर्व हुई थी नाले की सफाई
Advertisement
ताजपुर रोड में जाम व दुर्गंध से परेशानी
पांच दिन पूर्व हुई थी नाले की सफाई समस्तीपुर : शहर के अतिव्यस्ततम सड़कों में से एक ताजपुर रोड है. इस रोड में कई बैंक, एटीएम, स्कूल, मॉल व दुकानें है. वही इस सड़क को एसएच का भी दर्जा दिया गया है. लेकिन, इस अतिव्यस्थतम सड़क को विगत कुछ दिनों से नगर परिषद की कुव्यवस्था […]
समस्तीपुर : शहर के अतिव्यस्ततम सड़कों में से एक ताजपुर रोड है. इस रोड में कई बैंक, एटीएम, स्कूल, मॉल व दुकानें है. वही इस सड़क को एसएच का भी दर्जा दिया गया है. लेकिन, इस अतिव्यस्थतम सड़क को विगत कुछ दिनों से नगर परिषद की कुव्यवस्था प्रभावित कर रही है. विगत पांच दिन पूर्व हुए नाली उड़ाही के बाद नगर परिषद ने कचरा व कीचड़ छोड़ रखा है. सड़क के आधे हिस्से में कई जगहों पर कचरा पसरा है.
इस कारण से जहां यातायात व्यवस्था तो प्रभावित हो ही रही है वही जाम व दुर्गंध से आम लोग परेशान हो रहे है. नगर परिषद एक तो समय-समय पर नाले की उड़ाही नहीं करा पाता है.
वहीं इसबार जब बारिश का मौसम चला गया है तो उसकी नींद खुली है. अधिवक्ता प्रकाश कुमार बताते है कि नाले की उपरी सफाई करा कोरम तो नप ने पूरा करा दिया लेकिन नाले के कचड़े को सड़क से नहीं हटाया. जिसके कारण लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस रोड का नाला दो सप्ताह से इस कदर जाम था कि नाले का पानी घरों में घुसने लगा था, तो नप ने आनन-फानन में नाले की सफाई मजदूरों को लगा कर करवाया. सड़क के किनारे कीचड़ रखने के कारण कई लोग उसमें गिर भी गए. स्थानीय दुकानदार कृष्ण मुरारी,सुमित लखियानी आदि ने बताया कि नाला की सफाई काफी दिनों से नहीं हो रहा था.
अचानक नप की जेसीबी पहुंची और नाले की सफाई करनी शुरू कर दी. जितना भी कीचड़ था उसको सड़क के पर रख दिया. जिससे कीचड़ रहने से जाम भी लग रहा और कई लोग तो कीचड़ में गिर भी रहे है. लोगों का कहना है कि नप को नाले के कीचड़ को उसी सुखते ही उठा लेना चाहिए, लेकिन इस बात पर नप ध्यान नहीं देता है. नाले की उड़ाही कर सड़क के बगल में छोड़ देने से संक्रमण का खतरा बना रहता है. वही देखकर नहीं चले तो यह जूता-चप्पल में लगकर अलग मुश्किलें बढा देता है. नाक पर रुमाल लेकर आवाजाही करने की नौबत बन आती है.
लोगों ने उड़ाही के बाद सडक किनारे नहीं फेंक शहर से बाहर सुनसान जगह पर इसे फेंकने की मांग नप प्रशासन से की है. शहर के बीएड कॉलेज रोड स्थित नाले की नियमित सफाई नहीं होने से इन दिनों जगह-जगह नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगा है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों का गंदा पानी नाला जाम होने के कारण बीएड कॉलेज परिसर में जमा हो रहा है. इसकी सफाई के प्रति नगर परिषद प्रशासन उदासीन बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement