भाजपा को हराने के लिए नीतीश से परहेज नहीं : रघुवंश
समस्तीपुर : पूर्व मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए राजद कोई भी राजनीतिक कदम उठा सकता है. इसके लिए नीतीश कुमार से भी समझौता कर सकता है. जनता की मांग है कि सभी गैर भाजपा दल एकजुट हो जाएं. वे समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट […]
समस्तीपुर : पूर्व मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए राजद कोई भी राजनीतिक कदम उठा सकता है. इसके लिए नीतीश कुमार से भी समझौता कर सकता है. जनता की मांग है कि सभी गैर भाजपा दल एकजुट हो जाएं. वे समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के दौरान संवाददाताओं से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में हार-जीत से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ता, लेकिन इसका राजनीतिक महत्व है़ उन्होंने कहा कि जीडीपी वास्तव में 2.5 पर है़ पड़ोसी देश नेपाल, भूटान, म्यानमार यहां तक की पाकिस्तान से भी भारत का जीडीपी नीचे चला गया है़
पिछले 45 साल में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की स्थिति बनी हुई है़ भारत आतंकवाद का केंद्र बिंदु चीन की खुशामदी में लगा हुआ है़ देश में मॉब लिंचिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अपराध का ग्राफ चढ़ गया है. 12 लाख लोगों को खाद्यान्न नहीं मिल रहा़ पांच लाख परिवार को रहने के लिए जमीन नहीं है़
तेजस्वी की तबीयत खराब, नहीं हुई सभा
भागलपुर. नाथनगर विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी राबिया खातून के पक्ष में सभा करने पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की तबीयत अचानक खराब होने से बुधवार को सभा नहीं हुई.
राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने बताया कि तेजस्वी यादव की तबीयत खराब होने से नाथनगर में होने वाले रोड शो और सबौर के फतेहपुर के ईदगाह मैदान में होने वाली सभा रद्द कर दी गयी. उन्होंने बताया कि भागलपुर के बाहर होने वाली सभा के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया गया था, जिसे लौटा दिया गया.
नीतीश व मोदी विकास के लिए प्रतिबद्ध
सिसवन (सीवान). मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करें. हमारी सरकार सशक्त हो और आपका विकास रुके नहीं. उक्त बातें दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर बाजार में बुधवार को राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने एनडीए प्रत्याशी अजय सिंह के पक्ष सभा को संबोधित किया़
उन्होंने कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, देश के पीएम दिन-रात काम करते हैं. इससे हमारा देश मजबूत होता है. आरसीपी ने कहा कि किसी के बहकावे में न आकर नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करें, ताकि आपके क्षेत्र के विकास का गति हमेशा बना रहे. पांडे समेत अन्य मौजूद थे़