पहले प्यार किया, फिर प्रेमी को रास्ते से हटाने की रची साजिश

शादी करने के बहाने बुलाकर प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी का करवा दिया अपहरण शौच के बहाने गाड़ी से उतर युवक के शोर मचाने पर पकड़े गये अपहर्ता समस्तीपुर : लखीसराय के बभनगामा के समीप अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराये गये प्रफुल्ल कुमार उर्फ सोनू झा की हत्या की साजिश रची गयी थी. प्रफुल्ल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2019 1:04 AM

शादी करने के बहाने बुलाकर प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी का करवा दिया अपहरण

शौच के बहाने गाड़ी से उतर युवक के शोर मचाने पर पकड़े गये अपहर्ता
समस्तीपुर : लखीसराय के बभनगामा के समीप अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराये गये प्रफुल्ल कुमार उर्फ सोनू झा की हत्या की साजिश रची गयी थी. प्रफुल्ल की मानें तो इस घटना को उसी लड़की ने अंजाम देने का प्रयास किया जिससे वह पिछले चार वर्षों से बेइंतहा प्यार करता था. गुरुवार को अपने घर वालों को बिना बताये वह अपनी प्रेमिका के साथ शादी करने वाला था. इसको लेकर अपनी प्रेमिका के बुलावे पर ही शादी की खरीदारी करने के लिए समस्तीपुर पहुंचा था.
समस्तीपुर में उसकी प्रेमिका ने उसे पहले मोहनपुर बुलाया. फिर अपनी मौसी से मिलवाने के नाम पर नक्कू स्थान पर बुलाया. जहां एक कार से उसकी प्रेमिका उसका इंतजार कर रही थी. प्रफुल्ल के अनुसार कार में चालक के साथ-साथ एक महिला व एक किशोर पहले से बैठे हुए थे. कार के समीप पहुंचते ही उस लड़की ने उसे धक्का देकर कार में बैठा लिया. लेकिन प्रेमिका की इस हड़कत को वह मजाक समझकर दरकिनार कर दिया.
रास्ते में उसके साथ इन लोगों ने मारपीट भी की. प्रफुल्ल के मुताबिक सबों ने टाल क्षेत्र में ले जाकर हत्या करने की प्लानिंग कर रखी थी. करीब एक घंटे तक उसने अपहर्ताओं से शौच जाने को लेकर विनती करता रहा. बभनगामा के समीप एक सुनसान स्थल पर अपहर्ताओं ने उसे कार से नीचे शौच के लिए उतारा. जहां गाड़ी से उतरने के बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. बचाओ बचाओ की आवाज पर पास के ही खेत में मवेशी चरा रहे चार-पांच ग्रामीण लाठी लेकर पहुंच गये और सबों को घेर लिया और अपहर्ताओं की पिटायी भी की.

Next Article

Exit mobile version