सिकंदराबाद-रक्सौल की कपलिंग टूटी, दस बोगियों को छोड़ आगे बढ़ी ट्रेन

समस्तीपुर/वारिसनगर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के धनहर पुल संख्या 12 के समीप गुरुवार की देर शाम एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही 07091 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन की बोगी के बीच की कपलिंग टूट जाने के कारण ट्रेन दो भागों में बंट गयी. ट्रेन महज पांच डब्बे को लेकर ही आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2019 1:16 AM

समस्तीपुर/वारिसनगर : समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के धनहर पुल संख्या 12 के समीप गुरुवार की देर शाम एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बची. समस्तीपुर से दरभंगा की ओर जा रही 07091 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन की बोगी के बीच की कपलिंग टूट जाने के कारण ट्रेन दो भागों में बंट गयी. ट्रेन महज पांच डब्बे को लेकर ही आगे बढ़ने लगी. वहां से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीण अंगज कुमार सहनी व अन्य की नजर जब इस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गये.

लोगों ने चालक को आवाज लगायी. लोगों को चिल्लाते देख जब ट्रेन के चालक की नजर पड़ी तो उसने ट्रेन रोक दी. चालक ट्रेन से उतरकर देखा तो ट्रेन के दो डब्बो के बीच का कपलिंग टूट कर रेल ट्रैक पर ही गिरा था. जिसके बाद चालक ने इसकी सूचना समस्तीपुर रेलवे कंट्रोल को भेजी. ट्रेन घटनास्थल पर ही रुकी गई.

इस बीच ट्रेन को दो भाग में बंट जाने के बाद पीछे के 10 बोगियों के यात्रियों को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था. ट्रेन से उतरकर जब यात्रियों ने देखा तो उन्हें यह बात समझ में आया. पहले तो अभियंताओं ने कपलिंग को जोड़ने का प्रयास किया. मगर कपलिंग टूटने के बाद कोईचारा ही नहीं बचा था.

इधर, सूचना पर कंट्रोल के द्वारा किशनपुर स्टेशन से रक्सौल डीसी का इंजन काटकर बाकी बची बोगियों को आगे खींचकर जोड़ा गया. तब जाकर करीब ढाई घंटे विलंब के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया.

बोले अधिकारी

कपलिंग टूटने की घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिये गये हैं. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा गया है.

विरेंद्र कुमार, सीनियर डीसीएम, समस्तीपुर रेल मंडल

फंसी स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस

घटना के बाद 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस दरभंगा-किशनपुर के बीच ही फंसी रही. खबर प्रेषण तक स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस समस्तीपुर जंकशन नहीं आयी थी. इस बावत यात्रियों को सूचना दी जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version