10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार संपर्क सहित नौ ट्रेनों के रूट डायवर्ट

सीवान पैसेंजर नहीं आयेगी समस्तीपुर प्री-एनआई व एनआई के कारण प्रभावित रहेगी ट्रेन सम्स्तीपुर : समस्तीपुर रोजाना आने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. 55022 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी को 20 अक्तूबर से लेकर 25 अक्तूबर तक हाजीपुर में ही शॉट टर्मिनेट कर दिया गया है. 55021 समस्तीपुर-सीवान सवारी गाड़ी को हाजीपुर से ही […]

सीवान पैसेंजर नहीं आयेगी समस्तीपुर

प्री-एनआई व एनआई के कारण प्रभावित रहेगी ट्रेन

सम्स्तीपुर : समस्तीपुर रोजाना आने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. 55022 सीवान-समस्तीपुर सवारी गाड़ी को 20 अक्तूबर से लेकर 25 अक्तूबर तक हाजीपुर में ही शॉट टर्मिनेट कर दिया गया है. 55021 समस्तीपुर-सीवान सवारी गाड़ी को हाजीपुर से ही परिचालित किया जायेगा. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस को 19 अक्तूबर से लेकर 24 अक्तूबर तक छपरा में ही शॉट टर्मिनेट किया गया है.

इसी तरह 63283 बरौनी-पटना सवारी गाड़ी को भी सोनपुर के पास शॉट टर्मिनेट कर दिया गया है. 63284 पटना-बरौनी एक्सप्रेस को 23 अक्तूबर को सोनपुर से ही परिचालित किया जायेगा. जानकारी देते हुये समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विरेंद्र कुमार ने बताया कि घोसवर से भगवानपुर के बीच 20 से 30 अक्तूबर तक प्री एनआई व एनआई कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है.

डायवर्सन होनेवाली ट्रेन : 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को 23 तारीख को मुजफ्फरपुर-पनियहवा होते हुए गोरखपुर के लिये रवाना कर दिया जायेगा, जबकि 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस को 20 से 23 अक्तूबर को बरौनी-मोकामा, 15550 पटना-जयनगर एक्सप्रेस को 20 से 23 अक्तूबर को वाया मोकामा, 13019 काठगोदाम एक्सप्रेस को 22 अक्तूबर को बरौनी-सोनपुर, 12553 वैशाली एक्सप्रेस 23 अक्तूबर को बरौनी-सोनपुर, 15027 हटिया-गोरखपुर को 22 अक्तूबर को, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस को 22 अक्तूबर को हाजीपुर-सोनपुर, 15231 बरौनी-गोंदिया को 23 अक्तूबर को इस रुट से ही रवाना किया जायेगा.

रद्द होनेवाली ट्रेन : रद्द होने वाली ट्रेनों में 63267/68 मुजफ्फरपुर-पाटलीपुत्रा-मुजफ्फरपुर सवारी गाड़ी को 20 से 30 अक्तूबर, 63266/65 पाटलीपुत्रा सवारी गाड़ी को 23 अक्तूबर, 75215/16 रक्सौल-पाटलीपुत्रा को 23 अक्तूबर, 63305/06 सोनपुर-कटिहार-सोनपुर सवारी गाड़ी को 23 अक्तूबर व 12501/02 पाटलीपुत्रा-रक्सौल इंटरसिटी एक्सप्रेस को 23 अक्तूबर को रद्द किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें