बिहार उपचुनाव : समस्तीपुर लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी प्रिंस राज विजयी
समस्तीपुर :बिहारके समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज ने जीत दर्ज की. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्विंदी कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. अशोक कुमार को 1 लाख 2090 मतों के अंतर से पराजित किया. निर्वाचित घोषित हुए प्रिंस राज को 390276 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि, दूसरे स्थान पर रहे डाॅ.अशोक कुमार को 288186 मत […]
समस्तीपुर :बिहारके समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र से लोजपा प्रत्याशी प्रिंस राज ने जीत दर्ज की. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्विंदी कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. अशोक कुमार को 1 लाख 2090 मतों के अंतर से पराजित किया. निर्वाचित घोषित हुए प्रिंस राज को 390276 मत प्राप्त हुए हैं. जबकि, दूसरे स्थान पर रहे डाॅ.अशोक कुमार को 288186 मत प्राप्त हुए. इसके अलावा संपन्न उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे विभिन्न दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि प्रत्याशी निर्दोष कुमार को 14896, युवा क्रांतिकारी दल की रंजू देवी को 6494 मत मिले. इसी तरह विद्यानंद राम को 4252 मत प्राप्त हुए. निर्दलीय प्रत्याशी अनामिका पासवान को 9151 व शशिभूषण दास को 13573 मत प्राप्त हुए. वहीं सूरज कुमार दास को 36150 मत मिले. इसके अलावा 25694 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. जबकि, पोस्टल बैलेट के 39 मत रद्द हो गये.
यहां बता दें कि महज 6 महीने पहले संपन्न लोकसभा चुनाव में समस्तीपुर सुरक्षित संसदीय सीट पर एनडीए की ओर से प्रत्याशी रहे लोजपा नेता सह उपचुनाव में निर्वाचित प्रिंस राज के पिता स्व. रामचंद्र पासवान को 562443 मत मिले थे.
मई 19 में संपन्न चुनाव के परिणाम
रामचंद्र पासवान लोजपा 562443
डा. अशोक कुमार कांग्रेस 310800
नोटा 35417
अक्टूबर 19 में संपन्न उपचुनाव के परिणाम
प्रिंस राज लोजपा 390276
डा. अशोक कुमार कांग्रेस 288186
नोटा 25694