हसनपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या
हसनपुर : थाना क्षेत्र के नयानगर गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक गांव का ही बहुजन पासवान ऊर्फ बाबूजान पासवान है. गुरुवार की सुबह गांव के ही बरहौया सड़क किनारे उसका शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हसनपुर थाने की पुलिस ने शव […]
हसनपुर : थाना क्षेत्र के नयानगर गांव में आपसी विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक गांव का ही बहुजन पासवान ऊर्फ बाबूजान पासवान है. गुरुवार की सुबह गांव के ही बरहौया सड़क किनारे उसका शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची हसनपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना को लेकर बाबूजान की पत्नी विमल देवी ने गांव के ही दो लोगों को आरोपित करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना को लेकर विमल देवी का बताना है कि आपसी विवाद को लेकर आरोपितों से बुधवार की रात उसके पति का विवाद हो गया था. जिसपर आरोपियों ने उसके पति के साथ जमकर मारपीट की थी. स्थानीय लोगों से जब उसे मारपीट की सूचना मिली तब वह अपने पति को खोजते हुए घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन वहां उसका पति नहीं मिला.
वह रात भर अपने पति की खोजबीन में लगी रही. सुबह में ग्रामीणों ने बरहौया सड़क किनारे बहुजन का शव देखकर उसे सूचना दी. उसके शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान मिले हैं. जिससे आशंका व्यक्त किया जा रही है कि आरोपियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या करने के बाद शव को सड़क किनारे फेंक दिया.