युवक की जांघ में लगी है गोली
Advertisement
वर्चस्व को लेकर युवक को मारी गोली, डीएमसीएच रेफर
युवक की जांघ में लगी है गोली आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हुई छापेमारी समस्तीपुर :शहर के खाटूश्याम मंदिर के समीप बाइपास बांध पर आपसी वर्चस्व को लेकर हुए विवाद के दौरान एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. जख्मी युवक मथुरापुर ओपी […]
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए हुई छापेमारी
समस्तीपुर :शहर के खाटूश्याम मंदिर के समीप बाइपास बांध पर आपसी वर्चस्व को लेकर हुए विवाद के दौरान एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. जख्मी युवक मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी मो़ नासीर के 24 वर्षीय पुत्र मो़ आफताब नासीर बताया जाता है.
मौके पर मौजूद जख्मी युवक के साथियों ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है कि गोली जख्मी युवक के जांघ को चीरते हुए बाहर निकल गयी है़ इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने जख्मी युवक से घटना की जानकारी लेने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. अफताब ने तीन युवकों को नामजद करते हुए आधा दर्जन अज्ञात युवकों को भी आरोपित किया है.
घटना को लेकर जख्मी युवक ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार की रात अपने साथी नीमगली निवासी अनिस से मिलने गया था. करीब सवा दस बजे वे दोनों खाटूश्याम मंदिर के पास घुमने चले गये. वहां बांध के नीचे नदी किनारे से अचानक अभिषेक गुप्ता, दानिश उर्फ टाइगर एवं रवि यादव अपने 5-7 अन्य साथियों के साथ हाथों में हथियार लेकर पहुंच गये. उन लोगों ने उसके साथी अनिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस पर उसने अपने एक अन्य साथी के साथ बीच-बचाव करने का प्रयास किया. अफताब के अनुसार इसी बीच आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
अनिस तो किसी तरह जान बचाकर भागा लेकिन अभिषेक के द्वारा चलायी गयी गोली उसके बांये जांघ में लग गयी. इसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़ा. भीड़ जुटते देख सभी आरोपी भाग खड़े हुए. बाद में उसे साथियों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना को लेकर पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि घटना के पीछे आपसी वर्चस्व की बात सामने आ रही है. जख्मी युवक खतरे से बाहर है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement