नवजात की मौत पर फूटा गुस्सा निजी अस्पताल में जमकर हंगामा

दलसिंहसराय : नवजात की मौत के बाद परिजनों ने शहर के निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. एसडीओ विष्णुदेव मंडल के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. इसको लेकर परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज करायी है. वहीं, क्लीनिक के डाॅक्टर ने भी परिजनों पर मारपीट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 12:34 AM

दलसिंहसराय : नवजात की मौत के बाद परिजनों ने शहर के निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया. परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. एसडीओ विष्णुदेव मंडल के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ. इसको लेकर परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज करायी है.

वहीं, क्लीनिक के डाॅक्टर ने भी परिजनों पर मारपीट व रंगदारी मांगने की प्राथमिकी करायी है. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुट गयी है. घटना की बाबत प्रसूता राधिका शर्मा के पति राजीव कुमार ने बताया है कि उसका ससुराल महनैया है. पत्नी को प्रसव के लिए अनुमंडल अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां डाॅक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया. ससुरालवालों ने तत्काल गर्भवती को मोना हेल्थ केयर दलसिंहसराय में दाखिल कराया. क्लीनिक के डाक्टर ने ऑपरेशन की बात कही. परंतु मेरे आने से पूर्व ही डाॅक्टर ने ऑपरेशन कर दिया.

अस्पताल पहुंचने पर बच्चे की मौत की जानकारी मिली. आरोप है कि उपचार के दौरान बरती गयी लापरवाही के कारण नवजात की मौत हुई है. इसके साथ ही इलाज में हुए खर्च का पक्का बिल मांगने पर क्लीनिक ऐसा करने से मना कर रही है. जिसको लेकर हंगामा शुरू हो गया. इधर, क्लीनिक की चिकित्सक डॉ. कविता कुसुम ने थाना में आवेदन देकर दो लोगों के विरुद्ध मारपीट करने और रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचना मिलने पर एसडीओ श्री मंडल द्वारा भेजे गये अधिकारियों ने बातचीत कर मामले को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version