19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर : छठी मैया के नाम पर छुट्टी की चिट्ठी हुई वायरल, जांच का दिया आदेश

समस्तीपुर :लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के लिए छुट्टी मांगने वाले पुलिसकर्मियों से आवेदन के साथ एक कथित शपथपत्र बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल हुए शपथपत्र में छुट्टी के लिए आवेदन देने वाले जिले के पुलिसकर्मियों को यह बताने को कहा गया है कि वह पिछले कितने साल से छठ व्रत […]

समस्तीपुर :लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत के लिए छुट्टी मांगने वाले पुलिसकर्मियों से आवेदन के साथ एक कथित शपथपत्र बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल हुए शपथपत्र में छुट्टी के लिए आवेदन देने वाले जिले के पुलिसकर्मियों को यह बताने को कहा गया है कि वह पिछले कितने साल से छठ व्रत कर रहे हैं. साथ ही इसमें यह भी दर्ज है कि यदि वह झूठ बोलकर छुट्टी ले रहे हैं, तो उसी समय उनके बच्चा एवं उनके समस्त परिवार पर घोर विपत्ति आ जाये. इस शपथपत्र के नीचे हस्ताक्षर की जगह छोड़ी गयी है. हालांकि, प्रभात खबर इस शपथपत्र की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.
इधर, इस मामले में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि इस मामले की जांच की गयी है. एसपी के स्तर से इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया है, बल्कि जिला कार्यालय के स्तर से ही इस तरह की गड़बड़ी हुई है. इस मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का आदेश एसपी को दे दिया गया है.डीजीपी ने गुरुवार तक इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है.
सोशल मीडिया पर वायरल शपथपत्र पर समस्तीपुर के पुलिस लाइन में पदस्थापित अवर निरीक्षक नारायण सिंह का हस्ताक्षर हैं, जिन्होंने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था. इसके वायरल होने के बाद जहां पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने ऐसे किसी आधिकारिक आदेश से इन्कार किया है, वहीं पुलिस एसोसिएशन ने इस पर कड़ी आपत्ति जतायी है. वैसे कई पुलिसकर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इस बार छुट्टी के लिए करीब छह दर्जन पुलिसकर्मियों ने आवेदन दिये थे और सभी से आवेदन के साथ एक खास शपथपत्र पर हस्ताक्षर कराया गया है.
मालूम हो कि छठ पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी पुलिस मुख्यालय ने रद्द कर रखी है. विशेष परिस्थिति में ही पदाधिकारी अवकाश के लिए विचार कर सकते हैं. दीपावली संपन्न होने के साथ जैसे ही छठपूजा की तैयारी शुरू हुई, वर्षों से छठ व्रत करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए परेशानी खड़ी हो गयी है. बुधवार को शपथपत्र वायरल होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया और इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक, सदर डीएसपी को इसकी जांच करने को कहा गया है.
क्या कहा गया है शपथपत्र में
मैं – – – – छठी मैया को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं छठ पिछले – – – – – साल से करता आ रहा हूं. हे छठी मैया, अगर मैं झूठ बोलकर छुट्टी ले रहा हूं तो उसी समय मेरे बच्चा एवं मेरे समस्त परिवार पर घोर विपत्ति आ जाये.
पुलिस अधीक्षक से करेंगे बात
शपथपत्र लिये जाने की अधिकृत सूचना नहीं मिली है. चर्चा है. यह गंभीर है. इसकी सच्चाई खंगाल कर शिष्टमंडल के साथ पुलिस अधीक्षक से बात की जायेगी.
-वीरेंद्र कुमार सिंह, सचिव, पुलिस एसोसिएशन, समस्तीपुर.
आधिकारिक आदेश नहीं : एसपी
पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने मीडियाकर्मियों के लिए बने व्हाट्सएप ग्रुप पर इस संबंध में एक मैसेज डाला है. इसमें उन्होंने कहा है कि छठ छुट्टी से संबंधित एक पत्र की तस्वीर वायरल हो रही है. शपथपत्र लेने का कोई आधिकारिक आदेश नहीं दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें