महापर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 285 दंडाधिकारी तैनात
समस्तीपुर : महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले में विभिन्न जगहों पर 285 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है़ सबसे अधिक समस्तीपुर अनुमंडल में 152 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये है. इसके अलावा रोसड़ा अनुमंडल में 67 दंडाधिकारी […]
समस्तीपुर : महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिले में विभिन्न जगहों पर 285 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है़ सबसे अधिक समस्तीपुर अनुमंडल में 152 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये है.
इसके अलावा रोसड़ा अनुमंडल में 67 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है़ दलसिंहसराय अनुमंडल में 44 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है़ पटारी अनुमंडल में 22 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती गयी है. इन सबों को शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखने तथा अफवाहों का तुरंत खंडन करते हुये आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
सभी अनुमंडल पदाधिकारी नदी घाटों पर गश्ती के लिये नाव-नाविक की व्यवस्था ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ करेंगे़ भीड़ को नियंत्रित करने, प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे नाव के अतिरिक्त अन्य नावों के परिचालन पर रोक लगाने , घाट के आसपास के क्षेत्रों में पटाखों के प्रयोग पर पाबंदी लगे रहने का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का आदेश दिया गया है.
घाट और आसपास कहीं भी पटाखे की दुकान लगायी जाती है तो प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उसे जब्त करते हुये नियमानुसार कार्रवाई करेंगे़ सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,आसूचना संग्रहण पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी छठ पर्व के सायंकालीन अर्घ के दिन 12 बजे दिन में ही अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जायेंगे़ पुन: प्रात:कालीन अर्घ के दिन पूर्वाह्न 1:00 बजे से अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचे रहेंगे़ वे सभी पर्व के शांतिपूर्ण समाप्ति तक अपने स्थान पर बने रहेंगे.
गश्तीदल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति अवधि लगातार भ्रमणशील रहेंगे तथा स्थिति पर निगरानी रखेंगे़ जिस घाट पर छठव्रती रात को ठहरेंगे वहां थानाध्यक्ष अपने स्तर से चौकीदार की प्रतिनियुक्ति करेंगे.